DDU Admission 2022: डीडीयू ने बीए और होटल मैनेजमेंट के जारी किए कट ऑफ

DDU Admission 2022: विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2 सितंबर को आयोजित होने वाली काउंसिलिंग को लेकर कट ऑफ जारी किया है।

Written By :  Durgesh Sharma
Update: 2022-09-01 16:14 GMT

DDU university gorakhpur released ba and hotel management cut off (Social Media) 

DDU Admission 2022: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत संचालित रोजगारपरक कोर्स बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट में प्रवेश को लेकर अभ्यर्थी उत्साहित हैं। काउंसिलिंग के दूसरे दिन 35 अभ्यर्थियों ने प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा कराया। पिछले वर्ष के तुलना में इस वर्ष तीन गुना अधिक अभ्यर्थियों ने बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट में प्रवेश लिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2 सितंबर को आयोजित होने वाली काउंसिलिंग को लेकर कट ऑफ जारी किया है।

कोर्स की समन्वयक डॉ रूचिका सिंह ने बताया कि 2 सितंबर को समस्त संवर्ग के सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। इसी क्रम में बीए प्रवेश की कट ऑफ को भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दिया है।

बीए प्रथम सेमेस्टर- 2 सितंबर

  • 2 सितंबर (10:30-12:30 बजे तक) - अनार‌क्षित- 80 अंक तक, अभ्यर्थियों का प्रवेश रिक्त सीटों के सापेक्ष
  • 2 सितंबर (10:30-12:30 बजे तक) अन्य पिछड़ा वर्ग - 74 अंक तक, उपयुक्त
  • 2 सितंबर (10:30-12:30 बजे तक) अनुसूचित जाति- 66 अंक तक, उपयुक्त
  • 2 सितंबर (10:30-12:30 बजे तक) अनुसूचित जनजाति- समस्त, उपयुक्त
  • 2 सितंबर (10:30-12:30 बजे तक) आर्थिक रूप से कमजोर, उपयुक्त
Tags:    

Similar News