Defence Government Vacancy: CDS NDA और NA परीक्षा क़े लिए 31 दिसंबर तक होंगे आवेदन, जल्द करें अप्लाई
Defence government jobs 2024: cds nda और na परीक्षा क़े लिए 31 दिसंबर तक आवेदन होंगे कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
Defence Vacancy 2024: यूपीएससी एनडीए, एनए और सीडीएस क़ी परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो आगामी 31 दिसंबर, 2024 तक इन दोनों भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन होंगे जिन भी कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर दें. बिना समय गंवाए फौरन अप्लाई कर दें। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को अधिकृत वेबसाइट upsc.gov.in से लॉगइन करना होगा।
31 दिसंबर तक करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (I), 2025 और कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (I), 2025 परीक्षा के लिए क़ी अधिसूचना 11 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित हुई थी । 31 दिसंबर, 2024 को आवेदन करने की अवधि पूरी हो रही है।
संशोधन का मिलेगा मौका
कैंडिडेटस आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे 1 जनवरी, 2025 से शुरू होकर 7 जनवरी, 2025 तक संचालित रहेगी। आवेदकों को एप्लीकेशन फॉर्म में परिवर्तन करना होगा। कैंडिडेट्स को सुधार हेतु लॉग इन करना होगा और फिर चेंज करना होगा।
अप्रैल, 2025 तक हो सकती परीक्षा
एनडीए, एनए I और सीडीएस I 2025 परीक्षा का 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित होगी । परीक्षा क़ी अधिसूचना अभ्यर्थी आधिकारिक नोफिकेशन देख सकते हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
यूपीएससी एनडीए, एनए और सीडीएस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी एनडीए और एनए, सीडीएस I 2025 लिंक पर क्लिक करें। यहां, एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा। सबमिट पर क्लिक करें और अकाउंट में लॉग इन करें। आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।