Delhi School Initiative: स्कूली बच्चों का तनाव कम करने पर बड़ी पहल, दिल्ली में उठाए जा रहे ये कदम
Delhi School Initiative:
Written By : Garima Shukla
Update:2024-09-08 09:47 IST
Delhi School Initiative: दिल्ली सरकार स्कूली बच्चों की मेन्टल हेल्थ को लेकर काफी सजग है I जिसके चलते सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का तनाव दूर करने के लिए सरकार की तरफ से अनोखी पहल की जा रही है I इस प्रयास के तहत दिल्ली के सभी सरकारी स्कूली बच्चों की काउंसलिंग की जाएगी ताकि उनके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके। इसके लिए दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को ब्लू-प्रिंट तैयार करने के निर्देश भी दे दिए हैं। इस स्कूली योजना पर स्कूलों में पिछले एक वर्ष में तेजी से कार्य किया गया है I
20,000 बच्चों पर की जा चुकी है मेंटल काउंसलिंग
सोशल लर्निंग के जरिये दिए गए हेल्थ टिप्स
बच्चों की मेंटल हेल्थ संबंधी समस्या दूर करने के लिए ग्रुप सेशन और सोशल-इमोशनल लर्निंग के माध्यम से स्टूडेंट्स को सलाह दी कि कैसे तनाव मुक्त रहा जा सकता है। वो शिक्षा ही नहीं बल्कि अपने दैनिक जीवन में कैसे खुद को भावनात्मक रूप से स्वस्थ रख सकते है। चर्चा के दौरान स्कूल मनोरोग विशेषज्ञों ने मंत्री को बताया कि काउंसलिंग की मदद से स्टूडेंट्स की मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर कर पाए। उन्हें वापिस उनकी पढ़ाई से जोड़ा जा सकता है।कम उम्र में ही देखने को मिल रहा बच्चों में तनाव