DU Admission 2017: पहली कटऑफ जारी, लिस्ट 100% के करीब पहुंचा

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 में एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इस बार भी कटऑफ 100 प्रतिशत के करीब पहुंचा है। साइंस में सबसे ज्यादा कटऑफ 99.66 पर्सेंट श्री गुरुतेग बहादुर खालसा कॉलेज में बीएससी ऑनर्स इलेक्ट्रॉनिक्स में है। ह्यूमिनिटीज में भी सबसे अधिक कटऑफ इसी कॉलेज में अंग्रेजी ऑनर्स में 98.75 फीसदी है, इकोनॉमिक्स ऑनर्स में यह 98.25 तथा बीकॉम में 98.25 है।

Update: 2017-06-24 07:41 GMT

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 में एडमिशन के लिए शुक्रवार देर रात कॉलेजों ने अपनी कटऑफ जारी करनी शुरू कीं। ज्यादातर कॉलेजों में यह पिछले साल के मुकाबले 0.25% से 0.5% तक घटी है। हालांकि, कुछ कोर्सेज में इसे 1 पर्सेंट तक कम किया गया है।

इस बार भी कटऑफ 100 प्रतिशत के करीब पहुंचा है। साइंस में सबसे ज्यादा कटऑफ 99.66 पर्सेंट श्री गुरुतेग बहादुर खालसा कॉलेज में बीएससी ऑनर्स इलेक्ट्रॉनिक्स में है। ह्यूमिनिटीज में भी सबसे अधिक कटऑफ इसी कॉलेज में अंग्रेजी ऑनर्स में 98.75 फीसदी है, इकोनॉमिक्स ऑनर्स में यह 98.25 तथा बीकॉम में 98.25 है।

2,50,000 कैंडिडेट्स ने किया आवेदन

डीयू के 55,000 सीटों के लिए देशभर से 2,50,000 कैंडिडेट्स ने एडमिशन के लिए अप्लाई किया है। 12वीं में 99.75-100 पर्सेंट अंक पाने वाले लगभग 80 छात्रों ने डीयू में आवेदन किया है। इस बार पिछले साल की तुलना में यह संख्या कम हुई है।

आगे की स्लाइड्स में जानें कटऑफ में आई कमी...

कटऑफ में 0.5 से 2% तक घटी

-लेडी श्रीराम ने इसे 0.5% घटाकर 97.5% पर रखा है।

-रामजस और किरोड़ीमल 97.5% पर चांस देंगे।

-डीयू के पॉप्युलर कोर्स बीकॉम ऑनर्स के लिए एसआरसीसी ने कटऑफ पिछले साल से 0.25% कम करके 97.75% कर दी।

-किरोड़ीमल कॉलेज, एआरएसडी समेत अधिकतर कॉलेजों में बीकॉम ऑनर्स के लिए 0.25% की कमी आई है।

-इस बार इंग्लिश ऑनर्स में कुछ कॉलजों में 0.25% की कमी आई है और कुछ ने इसे पिछले साल के बराबर ही रखा है।

-लेडी श्रीराम कॉलेज ने 98.25% से 98%, किरोड़ीमल कॉलेज ने 96.25% से 96% किया है।

-दौलतराम कॉलेज और हंसराज कॉलेज ने इसे 97% पर रखा है।

-साइंस कोर्सेज में कटऑफ में 0.25% से 2% तक कमी आई है।

-किरोड़ीमल ने फिजिक्स ऑनर्स को 2% घटाकर 96% तक किया है।

-मैथ्स की कटऑफ लगभग पिछले साल की तरह ही रही है।

आगे की स्लाइड्स में जानें किस विषय की सबसे अधिक कटऑफ...

इस बार की कट-ऑफ कम

डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) ने अपने बीकॉम (ऑनर्स) और बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र के लिए इस सेशन के लिए 97.75 प्रतिशत के कटऑफ की घोषणा की है। कॉमर्स के प्रतिष्ठित कॉलेज में दोनों कोर्सो के लिए बीते साल के मुकाबले यह कट ऑफ कम है। बीते साल बीकॉम (ऑनर्स) के लिए कटऑफ 98 पर्सेंट और बीए ऑनर्स के लिए 98.25 फिसदी था।

साइकोलॉजी ऑनर्स में सबसे अधिक कटऑफ

आर्ट में सबसे अधिक कटऑफ लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एलएसआर) में साइकोलॉजी ऑनर्स में 98.5 पर्सेंट है। यहां अंग्रेजी और अंग्रेजी पत्रकारिता में यह 98 प्रतिशत है। रामजस कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में कटऑफ 97.25 फीसदी है, जबकि पिछले साल यह 99.25 था। कई सबजेक्ट्स के कटऑफ में गिरावट आई है। कॉमर्स में यह गिरावट 0.75 से 2 फीसद तक है. अंग्रेजी में यह अंतर काफी कम है।

Tags:    

Similar News