नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का तीसरी कटऑफ का दौर बुधवार को खत्म हो गया।
विभिन्न कोर्सेज में 54 एडमिशन
-बीते 2 दिनों में नॉर्थ कैंपस के मुकाबले में आउट ऑफ कैंपस कॉलेजों में काफी छात्र दाखिला लेने के लिए पहुंचे।
-तीसरी लिस्ट में कई कॉलेजों में भी पॉपुलर कोर्सेज की सीटें फुल हो गईं हैं।
-तीसरी लिस्ट में साइंस के पाठ्यक्रमों में भी काफी छात्रों ने दाखिला लिया।
-तीसरी कट ऑफ लिस्ट के दाखिलों के आधार पर छात्रों के पास बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे तक फीस जमा कराने का समय था।
आरक्षित वर्ग के लिए सीटों की गुंजाइश
-आईपी कॉलेज में बुधवार को ही कई कोर्सेज में 54 एडमिशन हुए जबकि महज 4 दाखिले रद्द कराए।
-अब तक कॉलेज में 600 एडमिशन हो गए है। वहीं हिंदू कॉलेज में तीसरी कट ऑफ तक 750 दाखिले हो गए हैं।
-आर्यभट्ट में 55 फीसदी एडमिशन हो चुके हैं।
-बीएमएस के रिजल्ट ने बीकॉम की कुछ सीटों को खाली कराया है।
-सामान्य से लेकर आरक्षित वर्ग के लिए सीटों की गुंजाइश रहेगी।