DU: एमफिल, पीएचडी और यूजी की आवेदन प्रक्रिया शुरू, लास्ट डेट 31 मई

Update:2016-05-15 18:37 IST

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में अकेडमिक सेशन 2016-17 में एमफिल,पीएचडी और यूजी स्तर के 7 कोर्सेज में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 मई की रात से शुरू हो गई।

31 मई तक करें आवेदन

-कैंडिडेट्स इन कोर्सेज के लिए 31 मई आधी रात तक अप्लाई कर सकते हैं।

-यूजी स्तर पर उन्हीं कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।

-इनमें प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

-बाकी यूजी कोर्सेज में आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत मई के अंत में की जाएगी।

-इन कोर्सेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 19 जून से 23 जून के बीच किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया शुरु

डीयू में अकेडमिक सेशन 2016-17 के अंतर्गत पीजी, एमफिल, पीएचडी व यूजी के बीटेक इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैथमेटिकल साइंस, बीए ऑनर्स ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडी(बीएमएस), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस बीबीए(एफआईए), बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स(बीबीई), बीएलएड, बीएससी फिजिकल एजुकेशन हेल्थ एंड स्पोर्ट्स में एडमिशन के लिए 13 मई रात 8 बजे से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है।

आवेदन की फीस

-आवेदन के लिए फीस का भुगतान भी आवेदकों को ऑनलाइन ही करना होगा।

-सामान्य व ओबीसी वर्ग के छात्रों को 500 रुपये व एससी-एसटी व शारीरिक रुप से विकलांग कैटेगिरी के छात्रों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

-आवेदक इस वेबसाइट से www.du.ac.in से आवेदन कर सकते हैं।

इन जगहों पर होंगी परीक्षा

-इन कोर्सेज के लिए ‌दिल्ली से बाहर भी परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।

-इनमें जम्मू, कोलकता, नागपुर, वाराणसी और बैंगलुरु शहर शामिल हैं।

-एमफिल, पीएचडी और यूजी कोर्सेज की आवेदन प्रक्रिया के लिए अलग-अलग पोर्टल हैं।

Tags:    

Similar News