DU Centenary Chance Exam 2022 : दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र पूरी करेंगे 'अधूरी डिग्री', अब तक मिले 12,677 आवेदन

डीयू के 100 साल पूरे होने पर यहां के ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स को 'One Time Chance' दिया जा रहा है। डीयू में 'शताब्दी मौका' परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराया है।

Written By :  aman
Update: 2022-07-01 08:38 GMT

Delhi University Centenary Chance Exam 2022 

Delhi University Centenary Chance Exam 2022 : दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, दिल्ली विश्वविद्यालय 'शताब्दी मौका' परीक्षा (Delhi University 'Centenary Chance' Exam 2022) आयोजित करने जा रहा है। इस परीक्षा के जरिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे। जिसके बाद DU में भारी संख्या में आवेदन किए जा रहे हैं।

एक समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) 'शताब्दी मौका' परीक्षा (DU 'Centenary Chance' Exam 2022) आयोजित कर रहा है। जिसके लिए अब तक कुल 12,677 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ये सभी कैंडिडेट्स अपनी अधूरी डिग्री पूरी करने के लिए इस मौके का फायदा उठाएंगे। ताकि उनका कोर्स कंप्लीट (Course Complete) हो सके।

DU पूरे कर रही है 100 साल

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, दिल्ली विश्वविद्यालय अपने सौ साल (Delhi University Century Celebration) अपने 100 साल पूरे होने पर शताब्दी समारोह का आयोजन कर रही है। इसके तहत साल भर सेलिब्रेशन होंगे। 'शताब्दी मौका' परीक्षा भी इसी समारोह के तहत दी जाने वाली एक सुविधा है।

इन कोर्सेज में मिली सुविधा :

इच्छुक कैंडिडेट्स को बता दें कि यह सुविधा केवल अंडर ग्रेजुएट (UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG) और प्रोफेशनल कोर्सेस (Professional Courses) के लिए है। पीएचडी और एमफिल (PhD and MPhil) के स्टूडेंट्स इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते। दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ एग्जामिनेशन डीएस रावत (DU Dean of Examination DS Rawat) ने इस बारे में मीडिया से कहा कि, 'शताब्दी मौका परीक्षा' के लिए हमें अब तक 12,677 आवेदन मिले हैं। आज यानि 30 जून आवेदन की अंतिम तिथि है।

DU दे रहा 'One Time Chance'

डीयू ने इस संबंध में मई में ही घोषणा की थी। विश्वविद्यालय ने कहा था कि वो स्टूडेंट्स जो फाइनल ईयर में ड्रॉप आउट (Drop out in final year) हो गए थे, उन्हें यह 'वन टाइम चांस' (One Time Chance) दिया जा रहा है। इसकी मदद से ऐसे अभ्यर्थी अपनी अधूरी डिग्री पूरी कर सकते हैं। सेमेस्टर परीक्षाओं (semester examinations) वाले अधिकतम 8 पेपर और वार्षिक परीक्षाओं (Annual Examinations) वाले अधिकतम 4 पेपर की परीक्षा दे सकते हैं।

फिजिकल मोड में होगी परीक्षा

आपको बता दें यह परीक्षा इस साल अक्टूबर महीने में होंगे। अगले साल मार्च महीने में भी इसका आयोजन फिजिकल मोड में किया जाएगा। यह सुविधा केवल थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए है, न कि इंटर्नल परीक्षाओं के लिए।

Tags:    

Similar News