DU में चौथी लिस्ट होगी जारी, एडमिशन 15-18 जुलाई तक

Update:2016-07-14 19:44 IST

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में एडमिशन के लिए शुकवार को चौथी कट ऑफ जारी होगी

चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी

-आर्ट्स के कुछ कोर्सेज की सीटें तीसरी कट ऑफ में ही लगभग फुल हो गईं हैं।

-तीसरी लिस्ट के दाखिलों के तहत ही कई कॉलेजों में पॉलीटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी जैसे कोर्सेज के एडमिशन बंद हो चुके हैं।

-ऐसे में कुछ कॉलेजों और गिने-चुने पाठ्यक्रमों के लिए ही चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी होगी।

-मामूली गिरावट के साथ बीकॉम और गणित जैसे कोर्स में दाखिले की गुंजाइश रहेगी।

नए अकेडमिक सेशन शुरू

-डीयू में अगले हफ्ते से नया अकेडमिक सेशन शुरू होने जा रहा है।

-शुक्रवार को चौथी कट ऑफ जारी होने पर एडमिशन की स्पीड तेज होगी।

-इस लिस्ट के दाखिले 15 से 18 जुलाई तक होंगे।

-हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अंजू ने बताया कि चौथी कट ऑफ लिस्ट में अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, फिजिक्स, गणित और फिजिकल साइंस में एडमिशन खुले रहेंगे।

-जबकि बाकी अन्य कोर्सेज में सीटें फुल होने के कारण दाखिले नहीं होंगे।

पांचवीं कट ऑफ तक छात्रों के पास एडमिशन के मौके

-फिलहाल आईपी कॉलेज में बीकॉम, संस्कृत, कंप्यूटर साइंस में सीटें नहीं भरी हैं।

-वही कॉलेज चौथी लिस्ट में हिंदी, फिलॉस्फी और राजनीति शास्त्र के एडमिशन खोलेगा।

-हिंदी में कट ऑफ तीसरी कट ऑफ के मुताबिक ही रखी जाएगी।

-जबकि फिलॉस्फी में ज्यादा एडमिशन कैंसिल होने की वजह से एक फीसदी तक की गिरावट होगी।

-आर्यभट्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मनोज सिन्हा ने बताया कि उनके यहां लगभग सभी कोर्सेज में अभी कुछ सीटें खाली हैं।

-उनका मानना है कि पांचवीं कट ऑफ तक छात्रों के पास एडमिशन के मौके रहेंगे।

Tags:    

Similar News