नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में अकेडमिक सेशन 2016-17 में यूजी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन समाप्त हो गई है। इस बार डीयू की लगभग 60,000 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन के तहत शाम 5 बजे तक कुल 3,60,460 रजिस्ट्रेशन हुए। इसमें फीस के साथ कुल 2, 50, 220 आवेदन जमा हुए।
ऑनलाइन आवेदन के बाद फीस जमा कराने की प्रक्रिया अभी आधी रात 12 बजे तक जारी रहेगी। ऑनलाइन आवेदन को प्रमोट करने के लिए इस बार पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है।
कुल आवेदन 2, 91, 651
-इस बार ईसीए-स्पोट्स, एनसीवेब, कश्मीरी विस्थापितों के लिए भी ऑनलाइन ही आवेदन लिए गए।
-बीते साल ऑनलाइन आवेदन के अंतिम दिन कुल 2 लाख 32 हजार के आसपास आवेदन हुए थे।
-ऑनलाइन-ऑफलाइन को मिलाकर कुल 2, 91, 651 आवेदन हुए थे।
-इस बार महज ऑनलाइन आवेदन ही 2, 50, 220 तक हो गए हैं। इसमें से 1, 29,910 छात्र और 1, 20, 295 छात्राएं शामिल हैं।
-इस बार ऑनलाइन आवेदन को छात्रों से अच्छा रिस्पांस मिला है। विशेषत: बाहरी राज्यों के छात्रों ने घर बैठ कर ऑनलाइन आवेदन किया।
-ऑनलाइन आवेदन के अंतिम समय में 4 से 5 बजे के बीच स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन आवेदन नहीं होने की शिकायत की। उनका कहना है कि एडमिशन पोर्टल खुल ही नहीं रहा था।
डीयू की आवेदन प्रक्रिया में टूटा रिकॉर्ड
-दिल्ली से सबसे अधिक आवेदन, यूपी का नंबर दूसरा रहा।
-डीयू की 22 दिनों तक चली ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में दिल्ली के एप्लिकेंट्स आवेदन करने में सबसे आगे रहे हैं।
-दिल्ली से कुल 1, 24, 940 आवेदन हुए हैं। वहीं दिल्ली में ही साउथ दिल्ली के इलाके से सबसे अधिक 21, 284 आवेदन किए गए हैं।
-वहीं आवेदन करने वालों में यूपी दूसरे नंबर पर रहा है। यहां से 50, 246 आवेदकों ने आवेदन किया है।
-उसके बाद हरियाणा से 33, 766 आवेदन आए हैं।
अंग्रेजी ऑनर्स टॉप पर रहा
-आवेदनों में अंग्रेजी ऑनर्स की सबसे ज्यादा डिमांड रही है।
-साइंस, कॉमर्स और आर्टस तीनों स्ट्रीम्स के स्टूडेंट्स अंग्रेजी ऑनर्स में सबसे अधिक आवेदन आए हैं। इसकोर्स केलिए 1, 15, 786 आवेदन हुए हैं।
-दूसरे नंबर पर बीए प्रोग्राम रहा है। इसके लिए 98, 294 आवेदन किए गए हैं।
-तीसरे नंबर पर बीए ऑनर्स राजनीति शास्त्र रहा है। इस कोर्स में 90, 195 से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।
-बीकॉम के लिए 82,090, बीकॉम ऑनर्स केलिए 72, 996, बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र के लिए 82, 632, बीए ऑनर्स इतिहास 79, 444, बीएससी फिजिक्स केलिए 64, 113, बीएससी केमिस्ट्री केलिए 67, 207, बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स के लिए 65, 174 आवेदन हुए हैं।
डीयू की आवेदन प्रक्रिया में टूटा रिकॉर्ड
2013 में ऑनलाइन जमा 1, 30, 803
2014 में ऑनलाइन जमा 1, 50, 021
2015 में ऑनलाइन जमा 2,32, 049
2016 में ऑनलाइन जमा 2, 50, 220
स्पोट्स कैटेगिरी में आवेदन 10,351
ईसीए कैटेगिरी 7886
सामान्य वर्ग 1, 59,108
ओबीसी 49, 578
एससी 34, 292
एसटी 6147
दिव्यांग 1185