DU Admission 2017: NCWEB की पहली कटऑफ जारी, ये हैं लिस्ट
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के नॉन कॉलिजिऐट वूमेन एजुकेशन बोर्ड(NCWEB) की पहली कट-ऑफ जारी की गई है। इस साल एक सेंटर पर 500 सीटें बढ़ने की वजह से कुल 26 सेंटरों की कट ऑफ को जारी किया गया है। ज्यादातर सेंटरों पर कट ऑफ या तो बीते साल के बराबर है या फिर उसमें गिरावट हुई है।;
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के नॉन कॉलिजिऐट वूमेन एजुकेशन बोर्ड(NCWEB) की पहली कट-ऑफ जारी की गई है। इस साल एक सेंटर पर 500 सीटें बढ़ने की वजह से कुल 26 सेंटरों की कट ऑफ को जारी किया गया है।
ज्यादातर सेंटरों पर कट ऑफ या तो बीते साल के बराबर है या फिर उसमें गिरावट हुई है।
इस बार केवल बीए प्रोग्राम में हंसराज सेंटर पर ही सामान्य के लिए कट ऑफ में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जबकि बाकी सभी 25 सेंटरों पर सामान्य श्रेणी की कट ऑफ बीते साल के बराबर ही है।
सभी सेंटरों पर कट ऑफ का गिरा ग्रॉफ
-हंसराज सेंटर पर कट ऑफ सबसे अधिक 88 फीसदी रही है।
-वहीं बीकॉम प्रोग्राम में सामान्य श्रेणी के लिए कट ऑफ में 1 से 3 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है।
-जबकि मिरांडा हाउस में एसटी श्रेणी के लिए बीए और बीकॉम प्रोग्राम में सबसे अधिक 5 प्रतिशत की गिरावट आई है।
-अब इस कट ऑफ के आधार पर केवल दिल्ली की छात्राएं ही इसमें एडमिशन ले सकेंगी।
-हालांकि, उन्हीं छात्राओं को एडमिशन मिलेगा, जिन्होंने डीयू की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदन फॉर्म में एनसीवेब का ऑप्शन भरा होगा।
-इस बार की कट ऑफ में केवल हंसराज कॉलेज को छोड़कर बाकी सभी सेंटरों पर कट ऑफ का ग्रॉफ नीचे ही गिरा है।
आगे की स्लाइड्स में जानें बीए और बीकॉम की कट ऑफ...
कट ऑफ में बीए प्रोग्राम
-बीए प्रोग्राम सामान्य के लिए अदिति और भगिनी निवेदिता कॉलेज में कट ऑफ बीते साल के समान 76 प्रतिशत है।
-जबकि 22 कॉलेज सेंटरों पर कट ऑफ बीते साल के बराबर 78 पर्सेंट ही रहा है।
-ओबीसी श्रेणी के लिए अदिति व भगिनी निवेदिता कॉलेज में 2 फीसदी की गिरावट हुई है।
-जबकि बाकी 23 सेंटरों पर कट ऑफ एक पर्सेंट ही गिरा है है।
-वहीं हंसराज कॉलेज की कट ऑफ बीते साल के समान 84 प्रतिशत है।
-एससी श्रेणी की कट ऑफ में दो सेंटरों पर दो पर्सेंट बाकी सेंटरों पर एक फीसदी की गिरावट आई है।
-एसटी श्रेणी में 21 सेंटरों पर कट ऑफ बीते साल के समान 60 प्रतिशत ही है।
बीकॉम प्रोग्राम की कट ऑफ
-सामान्य श्रेणी में बीकॉम की कट ऑफ सबसे अधिक 90 पर्सेंट हंसराज और मिरांडा हाउस सेंटर पर रही है।
-जबकि बाकी सेंटरों पर कट ऑफ में 2 फीसदी की गिरावट के साथ कट ऑफ 86 प्रतिशत रही है।
-अदिति कॉलेज और भगिनी निवेदिता कॉलेज में 3 फीसदी की गिरावट के साथ कट ऑफ 84 पर्सेंट है।
-ओबीसी श्रेणी के लिए सेंटरों पर 1 से 3 फीसदी की गिरावट आई है और कट ऑफ 78 और 80 प्रतिशत है।
-इसी तरह से एससी श्रेणी में भी 1 से 3 फीसदी की गिरावट कट ऑफ में आई है।
-जबकि एससी श्रेणी में ज्यादातर कॉलेज सेंटरों पर कट ऑफ बीते साल के मुकाबले 60 प्रतिशत रही है।
आगे की स्लाइड्स में जानें बीए और बीकॉम का कट ऑफ लिस्ट...
शुक्रवार से दाखिले शुरू
-एनसीवेब के शनिवार और रविवार सेंटर्स (कुल 26) के लिए पहली कट ऑफ 01 जुलाई से शुरु होकर 04 जुलाई तक जारी होंगे।
-उसके बाद दूसरी कट ऑफ जारी होगी।
-एडमिशन सुबह 9.30 बजे से 1.30 बजे तक होंगे।
पहली कट ऑफ लिस्ट(सामान्य श्रेणी)
सेंटर बीए प्रोग्राम बीकॉम प्रोग्राम
हंसराज कॉलेज 88 90
लक्ष्मबाई कॉलेज 78 86
कालिंदी कॉलेज 78 86
एसपीएम कॉलेज 78 86
जीसस एंड मैरी 78 86
मैत्रेयी कॉलेज 78 86
विवेकानंद कॉलेज 78 86
महाराजा अग्रसेन 78 86
माता सुंदरी कॉलेज 78 86
भारती कॉलेज 78 86
श्री गुरु गोबिंद सिंह- 78 86
कॉलेज ऑफ कॉमर्स
पीजीडीएवी कॉलेज 78 86
अदिति महाविद्यालय 76 84
आर्यभट्ट कॉलेज 78 86
भगिनी निवेदिता 76 84
सीवीएस 78 86
डॉ भीमराव अंबेडकर 78 86
केशव महाविद्यालय 78 86
मिरांडा हाउस 88 90
राजधानी कॉलेज 78 86
रामानुजन कॉलेज 78 86
सत्यवती कॉलेज(ईवनिंग) 78 86
श्री अरबिंदो कॉलेज 78 86
दीन दयाल उपाध्याय 78 86
जानकी देवी मेमोरियल 78 86
मोती लाल नेहरु कॉलेज 78 86