DU के SOL में एडमिशन की डेट बढ़ी, 22 सितंबर तक होंगे दाखिले

एसओएल में 1 से 15 सितंबर तक 200 रुपए लेट फीस के साथ एडमिशन लिया जा सकता था। लेकिन बड़ी संख्या में अब भी ऐसे छात्र हैं, जो एडमिशन नहीं ले पाए। ऐसे में प्रशासन ने छात्रों को राहत देते हुए एडमिशन की डेट को बढ़ाया गया है। एसओएल में अब तक लगभग 1 लाख 20 हजार स्टूडेंट्स एडमिशन ले चुके हैं।;

Update:2016-09-16 13:26 IST

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में एडमिशन की डेट बढ़ी है। पहले यह दाखिले 15 सितंबर तक होने थे अब 22 सितंबर तक होंगे।

ये भी पढ़ें... UPSSSC में 921 पदों पर वैकेंसी, 5 अक्टूबर तक करें आवेदन

एसओएल में इन 5 कोर्सेज बीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स पॉलीटिकल साइंस और बीए ऑनर्स (अंग्रेजी) के लिए एडमिशन प्रॉसेस 15 जुलाई से शुरू हुई थी।

ये भी पढ़ें... कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी: MBA डिस्टेंस का नोटिफिकेशन, लास्ट डेट 30 SEPT

छात्रों को मिली राहत

-एसओएल में 1 से 15 सितंबर तक 200 रुपए लेट फीस के साथ एडमिशन लिया जा सकता था।

-मगर बड़ी संख्या में अब भी ऐसे छात्र हैं, जो एडमिशन नहीं ले पाए।

-ऐसे में प्रशासन ने छात्रों को राहत देते हुए एडमिशन की डेट को बढ़ाया गया है।

-एसओएल में अब तक लगभग 1 लाख 20 हजार स्टूडेंट्स एडमिशन ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें... DU दाखिले का आखिरी मौका, चूके छात्रों को अगले साल मिलेगा मौका

डेढ़ लाख से अधिक छात्रों का रजिस्ट्रेशन

-एसओएल के सहायक रजिस्ट्रार ओपी तंवर के अनुसार, अंडर ग्रेजुएट (यूजी) के एडमिशन के लिए 14 सितंबर तक करीब 1,99,120 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हो चुका हैं।

-इनमें से 71,212 ऐसे छात्र हैं, जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं लेकिन फीस जमा नहीं हुई है।

-एडमिशन की डेट बढ़ने से ऐसे छात्र 22 सितंबर तक फीस जमा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें... सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में कटऑफ की बजाय शुरू होगा कॉमन एंट्रेस टेस्ट

Tags:    

Similar News