NEET UG states counselling 2024: किन राज्यों में हो रही NEET UG कॉउंसलिंग की शुरुआत और किस राज्य में जारी हो रही मेरिट लिस्ट, जानिए STATES NEET काउंसलिंग
NEET UG कॉउंसलिंग अगस्त महीने में कई राज्यों में संचालित हो रही है इनमें से कई राज्यों में NEET UG के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं तो कई में सीट आवंटन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया हो चुकी है
NEET UG STATES COUNSELING 2024 : अगस्त माह में कई राज्यों में एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय NEET UG काउंसलिंग की प्रक्रिया संचालित की जा रही है I इनमें से कई राज्यों में NEET UG काउंसलिंग के लिए आज 21 अगस्त महत्वपूर्ण दिन है, इन राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब , हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों के नाम शामिल हैं I NEET UG काउंसलिंग के लिए जारी नए निर्देश के अनुसार 85 फीसदी सीटें राज्य काउंसलिंग के जरिए भरी जाएंगी.और 15 फीसदी सीटें एनएमसी की ओर से काउंसलिंग के जरिए भरी जाएंगी.
आइये जानते हैंकिन किन राज्यों में अगस्त माह में राज्य स्तरीय NEET UG काउंसलिंग 2024 की प्रक्रिया आयोजित हो रही हैI
उत्तर प्रदेश NEET UG COUNSELLING 2024
मध्य प्रदेश NEET UG COUNSELLING 2024
पंजाब NEET UG COUNSELLING 2024
पंजाब की बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (बीएफयूएचएस) NEET UG कॉउंसलिंग प्रक्रिया अगस्त माह में आयोजित हो रही है I NEET UG काउंसलिंग की प्रोविजन मेरिट सूची प्रकाशित कर दी है। जिन भी अभ्यर्थियों ने राउंड 1 की काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है, वे अधिकृत वेबसाइट bfuhs.ac.in से मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट आज 21 अगस्त शाम 5 बजे तक पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 1 प्रवेश के लिए अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं I चॉइस-फिलिंग प्रक्रिया 24 अगस्त, 2024 तक जारी रहेगी । उसके बाद 28 अगस्त, 2024 को राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम जारी होगा । सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए काउंसलिंग शुल्क 2,500 रुपये और अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 2,950 रुपये शुल्क तय है।हरियाणा NEET UG COUNSELING 2024
हरियाणा NEET UG काउंसलिंग की प्रक्रिया भी अगस्त माह में संचालित की जा रही है I हरियाणा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग द्वारा आज , 21 अगस्त से NEET UG काउंसलिंग 2024 राउंड-1 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं । जो भी प्रोग्राम में प्रवेश लेने योग्य कैंडिडेट्स हैं वे uhsr.ac.in से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं I पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त तय की गई है। काउंसलिंग शुल्क के तहत अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों ..को 2,500 रुपये और हरियाणा के एससी/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के स्टूडेंट्स को 1,250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, जो कैंडिडेट्स एनआरआई कैटेगरी से संबंधित हैं उनके लिए 10,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क तय हैं I हरियाणा के मेडिकल कॉलेजों में कुल 2,185 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं।.राजस्थान NEET UG COUNSELING 2024
राज्य स्तरीय NEET UG कॉउंसलिंग के अंतर्गत अगस्त माह में इन दिनों मेडिकल एंड डेंटल काउंसलिंग बोर्ड, राजस्थान NEET UG काउंसलिंग 2024 राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संचालित हो रही है I इस प्रक्रिया के अंतर्गत आज NEET UG प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए आवेदन शुल्क भरने की आज 21 अगस्त अंतिम तिथि है I कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2024.org पर जाकर आवेदन शुल्क भरने की समस्त प्रक्रिया की इनफार्मेशन ले सकते हैं भुगतान करने की लास्ट डेट 21 अगस्त है. ऑनलाइन च्वाइस-फिलिंग प्रक्रिया 24 अगस्त से 27 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी.