Distance Education Scholarship 2024: डिस्टेंस यूजी व पीजी कोर्स के लिए इस राज्य में छात्रों को मिल रहे 10,000 रूपए, जानें स्कॉलशिप डिटेल
Distance Education Scholarship 2024: राज्य सरकार द्वारा डिस्टेंस स्कॉलरशिप की शुरूआत छात्रों हेतु डिस्टेंस हायर एजुकेशन के प्रोत्साहन के लिए की गयी हैI इस योजना का संचालन केरल राज्य सरकार के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा किया जा रहा है।;
Distance Education Scholarship 2024: उच्च शिक्षा के लिए सरकार की तरफ से ऐसे तो कई सारी स्कॉलरशिप्स संचालित हैंI लेकिन डिस्टेंस लर्निंग को प्रोत्साहन देने के लिए शायद ही कोई छात्रवृत्ति योजना के बारे में अपने सुन रखा हो I हाल ही में दूरस्थ शिक्षा यानि डिस्टेंस लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए "डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन स्कॉलरशिप 2024 "योजना की शुरूवात केरल सरकार द्वारा की गयी है I ये स्कॉलरशिप उन स्टूडेंट्स के लिए है जो डिस्टेंस लर्निंग से अपनी यूजी और पीजी की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। इसके अंतर्गत कैंडिडेट को 10 ,000 रूपए की धनराशि प्रदान की जा रही हैI
Distance Education Scholarship 2024: योग्यता
DISTANCE EDUCATION SCHOLARSHIP एक राज्य स्तरीय स्कीम है इसलिए इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को कुछ तय पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य हैI1-जो कैंडिडेट केवल केरल राज्य के निवासी हैं, वे ही इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
2-आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपए या फिर इससे कम होनी चाहिए।
3-ये स्कॉलरशिप उन स्टूडेंट्स को दी जाएगी जो यूजी और पीजी की पढ़ाई के दौरान रेगुलर तौर पर प्रत्येक वर्ष की परीक्षा में शामिल हो सकेI
4-वहीं दिव्यांग कैंडिडेट इस स्कॉलशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे जो केरल से संबंधित होI
क्यों दी जा रही है Distance Education Scholarship
Distance education scholarship 2024:आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
DISTANCE EDUCATION SCHOLARSHIP 2024 अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
आधार कार्ड,शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज,वर्तमान डिस्टेंस कोर्स सर्टिफिकेट,प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र,माता-पिता का आधार कार्ड,परिवार का आय प्रमाणपत्र,पंजीकरण शुल्क, पाठ्यक्रम शुल्क, ट्यूशन शुल्क की रसीदें, खरीदी गई अध्ययन सामग्री और पुस्तकों के बिल के लिए सीडीपीओ द्वारा हस्ताक्षरित बिल अथवा रसीदें,पिछले वर्ष की शैक्षणिक योग्यता मार्कशीट,मूल निवास प्रमाणपत्र,बैंक पास बुक,पासपोर्ट साइज की फोटो,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी,हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज यदि हो।मेडिकल बोर्ड से प्राप्त विकलांगता प्रमाणपत्र अथवा विकलांगता पहचान पत्र यदि लागू होI
Distance Education Scholarship 2024:ऐसे करें आवेदन
DISTANCE LEARNING EDUCATION SCHOLARSHIP 2024 के अंतर्गत जो कैंडिडेट Open universities Distance Learning से या फिर राज्य के निजी पंजीकृत विश्वविद्यालय के माध्यम से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स ही इस छात्रवृति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैंI इसके लिए सबसे पहले कैंडिडेट SUNEETHI पोर्टल पर जाएं इसके बाद लॉगिन पर जाएं ,यूजर नाम और पासवर्ड देकर स्वयं को रजिस्टर्ड करें इसके बाद दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन पूरा करेंI
Distance Education Scholarship 2024:जरुरी निर्देश
2-DISTANCE EDUCATION SCHOLARSHIP 2024 के अंतर्गत अप्लाई करने के लिए और सरकार की आर्थिक मदद लेने के लिए कैंडिडेट्स को पहले किसी भी ओपन यूनिवर्सिटी में यूजी या पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा I पंजीकरण के 3 महीने के अंदर स्टूडेंट्स को केरल डिस्टेंस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। 3 महीने से ज्यादा समय हो जाने के बाद अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो पायेगा।
Distance Education Scholarship 2024: के अन्य नाम
जो भी कैंडिडेट इस DISTANCE LEARNING EDUCATION SCHOLARSHIP 2024 के लिए आवेदन करने वाले हैं वे इसके विभिन्न नामों को भी जान लें I1-Distance Learning Master Degree Scholarship
2-Distance Education Course Scholarship
3-Open University Distance Education Scholarship
4-Scholarship For Distance Education Students
5-Disability Students Distance Education Scholarship 2024
6-Free PG Courses With Distance Scholarship
7-Scholarship for Distance Education Degree Course
8-TCS Scholarship for Distance Education Students
9-IGNOU Distance Education Scholarship
10-Scholarship for Distance Education Students In Kerala
11-Scholarship For Distance Education In KERALA