DU ADMISSION 2017: दाखिला शुरू होने से पहले जानें ऑनलाइन आवेदन का पूरा प्रॉसेस

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) अंडर ग्रेजुेएट (UG) कोर्सेज में जल्द ही एडमिशन प्रॉसेस शुरू होने वाली हैं। डीयू के रजिस्ट्रार ने आधिकारिक रूप से बताया है कि छात्र डीयू में यूजी प्रोग्राम के लिए 22 मई से अप्लाई कर सकते हैं। डीयू की 70 से ज्यादा कॉलेजों में कला, विज्ञान, ह्यूमैनिटीज संकाय में विभिन्न कोर्स ऑफर किए जाते हैं।;

Update:2017-05-14 19:28 IST

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) अंडर ग्रेजुेएट (UG) कोर्सेज में जल्द ही एडमिशन प्रॉसेस शुरू होने वाली हैं। डीयू के रजिस्ट्रार ने आधिकारिक रूप से बताया है कि छात्र डीयू में यूजी प्रोग्राम के लिए 22 मई से अप्लाई कर सकते हैं। डीयू की 70 से ज्यादा कॉलेजों में कला, विज्ञान, ह्यूमैनिटीज संकाय में विभिन्न कोर्स ऑफर किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें... DU एडमिशन मिशन 2017: 22 मई से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया

कुछ कोर्सेज के लिए कॉलेज कट-ऑफ लिस्ट जारी करता है। वहीं, कुछ के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इस साल डीयू में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। अब छात्रों को एप्लिकेशन फॉर्म के लिए लाइन लगने की आवश्यकता नहीं है। फॉर्म की फीस का पेमेंट भी ऑनलाइन ही होगा। अब डिमांड ड्राफ्ट का झंझट भी नहीं होगा।

आगे की स्लाइड्स में जानें कैसे करें आवेदन...

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

-डीयू में आवेदन के लिए डीयू यूजी एडमिशन पोर्टल https://www.du.ac.in/index.php?page=ug-admission पर जाएं।

-सबसे पहले नोटिफिकेशन के मुताबिक अपने पसंद का सब्‍जेक्‍ट और कॉलेज पसंद करें।

-अगर स्टूडेंट्स ईसीए और स्‍पोर्ट्स कोटा से अप्लाई करना चाहते हैं तो उसको सेलेक्‍ट करें।

ये भी पढ़ें...IIT अब एक साल में कराएगा M.Tech, छात्रों-पेशेवरों की राह होगी आसान

-इसके बाद छात्र डीयू यूजी एडमिशन पोर्टल पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से साइनअप करना होगा।

-ध्‍यान रहे कि साइनअप करते समय वैध ईमेल और मोबाइल नंबर का इस्‍तेमाल करें।

ये भी पढ़ें... मई कें अंत में जारी होंगे CBSE के 10वीं और 12वीं परिणाम

-दाखिले से संबंधित जानकारी आपको ईमेल के द्वारा ही दी जाएगी।

-साइनअप करने के बाद आप डीयू एडमिशन पोर्टल पर रजिस्‍टर्ड हो जाएंगे।

-रजिस्‍ट्रेशन के बाद सभी आठ सेक्‍शन में सही जानकारी भरें और सब्‍मिट करें।

ये भी पढ़ें... IIT Bombay ने लॉन्च किया नया शॉर्ट टर्म कोर्स, 26 मई तक करें आवेदन

-इसके बाद स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा।

-छात्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

आगे की स्लाइड्स में जानने के लिए अपलोड करें ये डॉक्यूमेंट्स

फॉर्म भरते समय अपलोड करने होंगे ये डॉक्‍यूमेंट्स

-स्टूडेंट्स की पासपोर्ट साइज फोटो।

-कैंडिडेट का स्‍कैन सिग्‍नेचर।

-जन्‍मतिथि के लिए सेल्‍फ अटेस्‍टेड 10वीं क्‍लास का सर्टिफिकेट।

ये भी पढ़ें... घर बैठे IIT मद्रास से करें MTECH, ऑनलाइन पढ़ सकेंगे छात्र

-सेल्‍फ अटेस्‍टेड 12वीं की मार्कशीट (अगर बोर्ड के द्वारा मार्कशीट जारी नहीं किया गया हो तो बोर्ड के वेबसाइट से डाउनलोड किया मार्कशीट)।

-अगर जरूरी हो, तो सेल्‍फ अटेस्‍टेड एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्‍ल्‍यूडी/केएम/सीडब्‍ल्‍यू सर्टिफिकेट।

ये भी पढ़ें... IIITD में MTECH के लिए 2 जून तक कर सकते है आवेदन

-अगर आवश्यकता हो, तो सेल्‍फ अटेस्‍टेड स्‍पोर्ट्स सर्टिफिकेट।

-सेल्‍फ अटेस्‍टेड एक्स्ट्रा करीकुलर ऐक्टिविटीज सर्टिफिकेट (अगर जरूरी हो)।

Tags:    

Similar News