DU एडम‌िशन 2017: द‌िव्यांगों के ल‌िए खास इंतजाम, इन तरीकों से दे सकते है आवेदन फीस

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन के लिए आवेदन प्रॉसेस पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है। लेकिन दिव्यांग कैंडिडेट्स को डीयू ने आवेदन की फीस जमा कराने के लिए दो ऑप्शन दिए हैं।

Update: 2017-05-22 08:26 GMT

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन के लिए आवेदन प्रॉसेस पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है। लेकिन दिव्यांग कैंडिडेट्स को डीयू ने आवेदन की फीस जमा कराने के लिए दो ऑप्शन दिए हैं।

वह ऑनलाइन पेमेंट के अलावा ई-चालान से भी फीस जमा कर सकते हैं। बशर्ते ई-चालान आईसीआईसीआई बैंक का हो। इस सिलसिले में डीयू ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ करार किया है। इसके तहत कोई भी दिव्यांग आवेदक देशभर के किसी भी आईसीआईसीआई बैंक के ई-चालान से ऑनलाइन पेमेंट कर सकता है।

ये भी पढ़ें... DU में 10 दिन की काउंसलिंग सेशन 22 मई से शुरू, छात्र पूछ सकेंगे दाखिले से संबंधित सवाल

आवेदन के समय इन डॉक्यूमेंट्स को करें तैयार

-आवेदक की पासपोर्ट साइज की फोटो

-सिग्नेचर की स्कैन कॉपी

-जन्मतिथि प्रमाण के लिए स्वप्रमाणित 10वीं का प्रमाणपत्र।

-यदि आरक्षित वर्ग में आते हैं तो स्वप्रमाणित आरक्षित वर्ग का प्रमाणपत्र।

-ओबीसी क्रीमी लेयर के हैं तो आय प्रमाणपत्र।

-ईसीए-स्पोर्ट्स कोटे में आवेदन पर स्वप्रमाण।

-12वीं का स्वप्राणित प्रमाणपत्र। अगर नहीं मिला हैं तो बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कॉपी जो स्वप्रमाणित हो।

ये भी पढ़ें... DU ने अफ्रीकी छात्रों के एडमिशन के लिए बढ़ाई रजिस्ट्रेशन डेट

फीस भरने और रिफंड के लिए बनाया गया पूल मनी सिस्टम

-दाखिला समिति के चेयरमैन डॉ. एमके पंडित ने कहा कि डीयू में इस बार फीस भरने और रिफंड के लिए पूल मनी सिस्टम बनाया गया है।

इससे कैंडिडेट्स को बहुत सुविधा होगी।

-उन्होंने बताया कि यदि किसी आवेदक का एडमिशन पहली कटऑफ के आधार पर हो गया और उसने कॉलेज के कोर्स की फीस उदाहरण के तौर पर 28,000 रुपए भर दी। उसके बाद यदि दूसरी कटऑफ में उसका दाखिला दूसरे कॉलेज में उसी कोर्स या अन्य कोर्स में हो गया, तो उसे दोबारा फीस भरने की जरूरत नहीं होगी।

-वहीं, यदि दूसरे कॉलेज की फीस कम है, तो उसकी फीस रिफंड हो जाएगी और दूसरे कॉलेज की फीस 2,000 अधिक है, तो उसे सिर्फ दो हजार रुपए ही जमा करने होंगे।

यदि फीस रिफंड करनी होगी, तो दाखिले की अंतिम तिथि तक उसके खाते में ही भेज दी जाएगी।

-ऐसा आगे भी होता रहेगा, मसलन वह छठी कटऑफ लिस्ट तक दाखिला रद्द कराकर दाखिला लेता रहेगा, तो उसकी यही फीस आगे तक चलती रहेगी।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाउड्स में जाएं...

सीधे खाते में जाएगी रिफंड फी :

-इस बार दाखिला रद्द कराने पर फीस रिफंड के लिए कॉलेजों के पास ड्राफ्ट या चेक लेेने के लिए नहीं जाना होगा।

-इस बार डीयू प्रशासन पहली बार आवेदन फॉर्म में आवेदक या परिवार के किसी सदस्य के बैंक खाते की जानकारी ले रहा है।

-इससे जो भी फीस रिफंड होगी, वह सीधे खाते में ही जाएगी।

ये भी पढ़ें... DU एडमिशन मिशन 2017: 22 मई से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया

इस बार नहीं होगी पेमेंट की समस्या

-डॉ. पंडित ने बताया कि डीयू में कई राज्यों से आवेदन आते हैं।

-बीते साल ऐसा देखने में आया है कि आवेदकों ने फीस का पेमेंट साइबर कैफे वालों से ही अतिरिक्त शुल्क देकर कराया।

-चूंकि साइबर कैफे वाले ने अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया था, लिहाजा रिफंड व उसकी जानकारी भी उन्हीं को मिली, लेकिन इस बार बैंक खाते के प्रावधान के कारण यह समस्या नहीं होगी।

ये भी पढ़ें... DU ADMISSION 2017: दाखिला शुरू होने से पहले जानें ऑनलाइन आवेदन का पूरा प्रॉसेस

एडमिशन 2017-18 की दिशानिर्देश

-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : 22 मई से 12 जून तक।

ऑनलाइन फॉर्म की कीमत

-सामान्य और ओबीसी : 150 रुपए

-एससी-एसटी व पीडब्ल्यूडी : 75 रुपए

-स्पोर्ट्स फीस : 100 रुपए

-ईसीए फीस : 100 रुपए

आगे की स्लाइड्स में जानें किस दिन आएगी कट ऑफ लिस्ट...

इस दिन आएगी कट ऑफ लिस्ट

-पहली लिस्ट : 20 जून

-दस्तावेज की जांच व दाखिला मंजूरी : 20 से 22 जून

-दूसरी लिस्ट : 24 जून

-दस्तावेज की जांच व दाखिला मंजूरी : 24 जून से 28 जून

-तीसरी लिस्ट : 01 जुलाई

-दस्तावेज की जांच और दाखिला मंजूरी : 01 जुलाई से 4 जुलाई

ये भी पढ़ें... DU एडमिशन 2017: रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 22 मई से, 12 जून तक करें अप्लाई

-चौथी लिस्ट : 07 जुलाई

-दस्तावेज की जांच व दाखिला मंजूरी : 07 जुलाई से 10 जुलाई

-पांचवीं लिस्ट : 13 जुलाई

-दस्तावेज की जांच व दाखिला मंजूरी : 13 जुलाई से 15 जुलाई

-छठी लिस्ट : 18 जुलाई

-दस्तावेज की जांच व दाखिला मंजूरी : 18 जुलाई से 19 जुलाई

-एनसीवेब की पहली दाखिला सूची : 24 जून

-नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) की बाकी लिस्ट कॉलेजों की कटऑफ के साथ ही आएगी।

दस्तावेज की जांच व दाखिला मंजूरी का समय:-

-सुबह की पाली के कॉलेजों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक।

-शाम की पाली के कॉलेजों में शाम 4 बजे से 7 बजे तक।

Tags:    

Similar News