DU Admissions 2021: स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ लिस्ट आज होगी जारी, इस डेट तक ले पाएंगे एडमिशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) आज शनिवार (13 नवंबर 2021) को खाली बची सीटों पर दाखिले के लिए DU Special Drive Cut-Off List यानी 'स्पेशल ड्राइव कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा।;
DU Admissions 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) आज शनिवार (13 नवंबर 2021) को खाली बची सीटों पर दाखिले के लिए DU Special Drive Cut-Off List यानी 'स्पेशल ड्राइव कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल एडमिशन वेबसाइट uod.ac.in पर कट-ऑफ लिस्ट देख सकता है। स्पेशल ड्राइव कट ऑफ लिस्ट Special Drive Cut-Off List के तहत 14 नवंबर 2021 से नामांकन प्रक्रिया शुरू होंगे। छात्र 15 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी:
-स्पेशल ड्राइव कट ऑफ (Special Drive Cut-Off List) के तहत शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 16 नवंबर 2021 होगी।
-स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट के तहत दाखिला पाने वाले छात्रों को एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन खाली बची सीटों के आधार पर आगे की कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।
-यूनिवर्सिटी ने 09 नवंबर 2021 को घोषणा की थी, कि पहले साल (फर्स्ट ईयर) के ग्रेजुएट छात्रों के लिए कक्षाएं 22 नवंबर 2021 से शुरू होंगी।
-फर्स्ट ईयर छात्रों के लिए पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 मार्च से 4 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की जाएंगी।
DU Admissions 2021: ऐसे देख पाएंगे स्पेशल कट-ऑफ(Special Drive Cut-Off List) :
-सबसे पहले स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट uod.ac.in पर विजिट करें।
-अब छात्र डैशबोर्ड में लॉगिन करें।
-दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज और कोर्स का चयन करें।
-कॉलेज की वेबसाइटों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
-अंत में, पूछे गए विवरण भरें और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
गौरतलब है, कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 08 नवंबर 2021 को पांचवीं कट-ऑफ लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद यह जानकारी दी गई थी कि अगर कॉलेजों में सीटें बचती हैं तो स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ लिस्ट जारी किया जाएगा। हालांकि, सभी बड़े और नामै कॉलेजों में सीटें भर चुकी है। कुछ सीमित कोर्स में ही सीटें बची हैं।