DELHI UNIVERSITY में अप्लाई करने की तारीख बढ़ी, 22 जून तक होंगे आवेदन

Update:2016-06-20 13:28 IST

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में एडमिशन का आखिरी चरण शुरू हो गया है। डीयू ने अप्लाई करने की डेट 19 जून से बढ़ाकर 22 जून शाम 5 बजे तक कर दी है। इसके साथ ही 7 घंटे का अतिरिक्त समय दिया है। यह मौका उस एप्लिकेंट को मिलेगा जिसने 22 जून के शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा लिया हो।

-एडमिशन के दौरान स्टूडेंट्स यह कंफर्म कर लें कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराने के साथ फॉर्म भर दिया है।

-अगर वह 5 बजे तक फीस जमा नहीं करा पाएं हैं तो (अगले 7 घंटे) 22 जून की आधी रात 12 बजे तक फीस जमा करा सकते हैं।

-तय समय के बाद फीस जमा किया हुआ आवेदन अधूरा माना जाएगा।

रविवार तक कुल आवेदन

कुल रेजिस्ट्रेशन 3,41,700

पेड आवेदन 3,31,586

छात्र 1,19,204

छात्राएं 1,12,371

अन्य 11

ईसीए 5923

स्पोर्ट्स 9533

Tags:    

Similar News