नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में अकेडमिक सेशन 2016-17 में एडमिशन के लिए इस बार किसी कॉलेज में किसी विषय में कट ऑफ 100 फिसदी तक नहीं गई है।
इस बार बीकॉम ऑनर्स ने बाजी मारी है। रामजस कॉलेज ने बीते साल की तरह इस बार भी बीकॉम ऑनर्स की कट ऑफ श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) से ज्यादा रखी है।
रामजस कॉलेज में बीकॉम की कटऑफ 98.75 फिसदी
-अगर कोई स्टूडेट्स स्ट्रीम बदलकर बीकॉम में एडमिशन लेना चाहता है तो कम से कम उसे 103.75 अंक होने चाहिए।
-अगर कश्मीरी विस्थापित छात्र स्ट्रीम बदलकर दाखिला लेना चाहते है तो उन्हें 102.5 अंक होने अनिवार्य है।
-इसी तरह से ओबीसी छात्र को 101 अंकों पर एडमिशन मिल पाएगा।
-रामजस ने बीकॉम के लिए 98.75, बीएससी केमिस्ट्री 98, बीएससी गणित 98, बीएससी सांख्यिकी 98.5 कट ऑफ निकाली है।
-एसआरसीसी में अर्थशास्त्र ऑनर्स की कट ऑफ 98.25 रही है।
-बीते साल डीयू की कट ऑफ लिस्ट कंप्यूटर साइंस में 2 कॉलेजों ने 9 फीसदी कट ऑफ जारी की थी, लेकिन इस बार कंप्यूटर साइंस में सबसे ज्यादा कटऑफ पीजीडीएवी कॉलेज की 98 फीसदी रही है।
किरोड़ीमल और हिंदू की कट ऑफ 97.33 फीसदी
-इसके बाद किरोड़ीमल और हिंदू की कट ऑफ इस कोर्स में 97.33 फीसदी है।
-इस बार खालसा कॉलेज ने बीएससी इलेक्ट्रानिक की कट ऑफ 99 फीसदी निकाल कर हैरान कर दिया है।
-खालसा कॉलेज ने अंग्रेजी ऑनर्स की सबसे अधिक 98.75 फीसदी कट ऑफ निकाली है।
-अंग्रेजी में लेडी श्रीराम कॉलेज में 98.25, दयाल सिंह में 98 फीसदी कट ऑफ रही है।
-किरोड़ीमल कॉलेज में संस्कृत ऑनर्स की कट ऑफ में 10 फीसदी की गिरावट की गई है।
-हिंदू कॉलेज ने इतिहास ऑनर्स में सबसे अधिक 97.75 फीसदी कट ऑफ निकाली है।
-पहली बार एससी-एसटी और ओबीसी की तरह ही कश्मीरी विस्थापितों के लिए भी अलग से कट ऑफ जारी की गई है।