DU ADMISSION 2024: DU में इस वर्ष 2 लाख से ज्यादा हुए प्रवेश के लिए पंजीकरण, ROUND 1 काउंसलिंग में 97 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को मिला सीट आवंटन

DU की प्रथम आवंटन सीट जारी होने के बाद दाख़िले की प्रक्रिया तेज हो चुकी है I कल 16 अगस्त शुक्रवार से प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैंI प्रक्रिया के अंतर्गत 18 अगस्त शाम 4:59 बजे तक DU के पहले राउंड के लिए आवंटित सीटों हेतु स्टूडेंट्स 'को स्वीकृति प्रक्रिया पूरी करनी होगी .

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-08-17 18:38 IST

DU ADMISSION 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी DU की अधिसूचना के अनुसार प्रथम चरण के काउंसलिंग राउंड में 97,387 स्टूडेंट्स को सीट आवंटित की गई है। DU में स्नातक प्रोग्राम के लिए 71 ,600 कुल सीट्स निर्धारित हैं लेकिन विश्वाविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए इंट्रेस्टेड स्टूडेंट्स की संख्या को देखते हुए संस्थान ने प्रथम चरण के लिए अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश का निर्णय लिया है I वैसे तो इस वर्ष DU के यूजी पोर्टल पर 2,45,287 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। जारी नोटिस के अनुसार सिर्फ 1,85,543 लाख स्टूडेंट्स ने ही मनपसंद कोर्स एवं कॉलेज के लिए अपनी चॉइस फिलिंग की है। जानें DU के दाखिले से जुड़ी समस्त प्रक्रिया और अन्य विवरण

DU में इस वर्ष लड़कियों के सीट आवंटन का प्रतिशत लड़कों से अधिक

DU के पहले राउंड के दाखिले में इस वर्ष सबसे ज्यादा DU में एडमिशन लेने का इंट्रेस्ट बीकॉम ऑनर्स प्रोग्राम के लिए देखने को मिला है I B COM ग्रेजुएट में दाखिले के लिए 10,096 सीट अलॉट की गई हैं। आवंटित सीटों पर छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है I पहले राउंड में 52,838 लड़कियों को और 44,549 लड़कों को सीट आवंटित की गयी है I ये सीट आवंटन अलग अलग -अलग कॉलेजों में स्टूडेंट्स के मनपसन्द कोर्स और कॉलेज के अनुसार हैं जहां वे प्रवेश ले सकते हैं। इसके चलते ही पहले राउंड में संस्थान ने कुछ सीटों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है I  


जानें DU में इस वर्ष कितनी कटऑफ और रैंक की गयी आवंटित

 DU यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले 68 कॉलेज/इंस्टिट्यूट/सेंटर के 79 UG प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम की करीब 71 हजार मिलीजुली सीटों के लिए प्रवेश लिए जाएंगे। DU में इस वर्ष अभी तक 5,68,20,017 यूनीक कटऑफ और रैंक आवंटित की गयी है I जिसमें विशेष कोटे के लिए भी सेट आवंटन किया गया है जिसके अंतर्गत 243 अनाथ स्टूडेंट्स के लिए और 1339 सिंगल गर्ल चाइल्ड को सीट आवंटित की गई हैं।

DU टाई ब्रेकर का नियम

DU इस बार सीट आवंटन के लिए टाई ब्रेकर पद्धति का उपयोग करेगा , विश्वविद्यालय की अधिकृत रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो साल सीयूईटी यूजी रिजल्ट के अंतर्गत पास हुए स्टूडेंट्स को नॉर्मलाइज्ड स्कोर मिलता था। लेकिन, इस बार CUET UG में रॉ स्कोर है, पर्सेंटाइल नहीं है। इस बार NTA ने नॉर्मलाइज्ड स्कोर नहीं दिया है, बल्कि रॉ स्कोर दिया है। जिसके चलते टाई ब्रेकर नियम को प्रथमिकता दी जा सकती हैI

CUET UG स्कोर समान होने पर फॉलो होगी टाई ब्रेकर पद्धति

DU की प्राचार्या के अनुसार अगर कुछ स्टूडेंट्स का CUET स्कोर एक समान होता है तो इसके लिए डीयू टाई ब्रेकर नियम का उपयोग करेगा।इसमें 12वीं क्लास के स्कोर पर काफी कुछ प्रक्रिया निर्भर करती है I इस स्थिति में किस स्टूडेंट को सीट मिलेगी, इसका फैसला करने के लिए कुछ प्रक्रिया अपनायी जाती हैI इसके लिए बेस्ट 3/बेस्ट 4/बेस्ट 5 सब्जेक्ट के स्कोर को और ज्यादा उम्र वाले कैंडिडेंट और अंग्रेजी अल्फाबेट के हिसाब से प्रवेश और सीट आवंटन का निर्णय लिया जाएगा।

MERIT LIST के बाद DU की प्रक्रिया जानें

DU की प्रथम आवंटन सीट जारी होने के बाद दाख़िले की प्रक्रिया तेज हो चुकी है I कल 16 अगस्त शुक्रवार से प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैंI प्रक्रिया के अंतर्गत 18 अगस्त शाम 4:59 बजे तक DU के पहले राउंड के लिए आवंटित सीटों हेतु स्टूडेंट्स 'को स्वीकृति प्रक्रिया पूरी करनी होगी I 20 अगस्त शाम 4:59 बजे तक स्टूडेंट्स की दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया संचालित होगी I डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन पूरा होने के बाद 21 अगस्त शाम 4:59 बजे तक स्टूडेंट्स फीस देकर अपनी सीट स्वीकृति पूर्ण कर पाएंगे। DU के नियम के अनुसार स्टूडेंट्स को जो सीट मिलेगी , उस पर स्वीकृति देना अनिवार्य है ऐसा न करने पर कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) से स्टूडेंट बाहर हो जाएंगे ।

DU का अन्य कॉलेज चुनने के लिए करना होगा अपग्रेड

DU सीट आवंटन के तहत कैंडिडेट अगर कोई दूसरा कॉलेज चाहते हैं, उन्हें 'अपग्रेड' का विकल्प चुनना होगा। अगर स्टूडेंट अपग्रेड का ऑप्शन नहीं लेता है, तो पिछली सीट पर दाखिला बना रहेगा। दूसरी तरफ अगर स्टूडेंट को मनमुताबिक सीट आवंटित हुई है, तो उसे डैशबोर्ड से सीट को 'फ्रीज' करना होगा। इसके बाद 'अपग्रेड' करने का मौका नहीं मिलेगा।

Tags:    

Similar News