DU में 10 दिन की काउंसलिंग सेशन 22 मई से शुरू, छात्र पूछ सकेंगे दाखिले से संबंधित सवाल
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में 10 दिन की काउंसलिंग सेशन 22 मई को शुरू की जाएगी। जहां एडमिशन की इच्छा रखने वाले छात्र सलाह प्राप्त कर सकते है। डीयू ने नए एजुकेशनल सेशन के लिए पीएचडी, एमफिल, अंडर ग्रेजुएशन (UG), पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज में एडमिशन के कार्यक्रम की भी घोषणा की।
नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में 10 दिन की काउंसलिंग सेशन 22 मई को शुरू की जाएगी। जहां एडमिशन की इच्छा रखने वाले छात्र सलाह प्राप्त कर सकते है। डीयू ने नए एजुकेशनल सेशन के लिए पीएचडी, एमफिल, अंडर ग्रेजुएशन (UG), पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज में एडमिशन के कार्यक्रम की भी घोषणा की।
ये भी पढ़ें... DU ADMISSION 2017: दाखिला शुरू होने से पहले जानें ऑनलाइन आवेदन का पूरा प्रॉसेस
स्टूडेंट्स वेलफेयर के डिप्टी डीन गुरप्रीत सिंह टुटेजाका कहना है कि, 'हमने सत्र आयोजित करने के लिए 2 से 3 कार्यक्रम सौंपे थे, जिनमें से 22 मई को अंतिम मंजूरी मिली।' काउंसलिंग सेशन कांफ्रेंस सेंटर, द्वार संख्या चार, नॉर्थ कैंपस में 31 मई तक चलेगा। यही सेशन हर दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा।
रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस रहेगी ऑनलाइन
-रजिस्ट्रार ने एक बयान में कहा कि सभी कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरी तरह ऑनलाइन होगी।
-यह एक्सट्रा करिकुलम एक्टिविटी (ECA), कश्मीरी विस्थापित और अन्य श्रेणियों के छात्रों के लिए भी लागू होगा।
-यूजी कोर्सेज में योग्यता के आधार पर एडमिशन 22 मई से शुरू होगा।
-जबकि एंट्रेंस एग्जाम पर बेस्ड कोर्सेज, पीजी, एमफिल और पीएचडी में दाखिला 31 मई से शुरू किया जाएगा।।