DU Recruitment 2022: डीयू में प्रोफेसर पद पर बंपर भर्ती, इस तिथि से करें आवेदन, शैलरी 57,700 रू. प्रति माह
DU Recruitment 2022: प्रोफेसर बनने के इच्छुक और पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवार कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट colrec.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।
DU Recruitment 2022: प्रोफेसर के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुसखबरी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज ने विभिन्न विषयों के प्रोफेसर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। प्रोफेसर बनने के इच्छुक और पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवार कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट colrec.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज में दो शिफ्ट में छात्रों को पढ़ाया जाता है। ये भर्तीयां इवनिंग शिफ्ट के लिए है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 03 सितंबर, 2022 से शुरू है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर, 2022 है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 119 प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी।
DU Recruitment 2022: इन विषयों कें प्रोफेसर के लिए आवेदन करें
दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज में बंगाली विषय के लिए 01 पद, बॉटनी 05, कॉमर्स 23, कॉम. साइंस 08, इकोनोमिक्स 11, ईवीएस 02, ज्योग्राफी 04, हिंदी 01, मैथ्स 17, फिलॉसफी 04, फिजिक्स 18, पोलिटिकल साइंस 04, संस्कृत 04, जूलॉजी 04, बॉटनी 05 और केमेस्ट्री 02 पद संरक्षित है।
DU Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां
- दिल्ली इनवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज में प्रोफेसरों के पद पर आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 03 सितंबर, 2022 है।
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर, 2022 है।
DU Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री के साथ नेट/पीएचडी या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
DU Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
डीयू के दयाल सिंह कॉलेज में आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रू. आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी/एसटी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से छूट दिया गया है। आवेदन शुल्क डेबिड कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ई-चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
DU Recruitment 2022: वेतनमान
डीयू के दयाल सिंह कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर चयन के बाद वेतन 57,700 रू. प्रति माह दिया जाएगा।
DU Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
- आवेदन से पहले अधिसूचना पढ़ लें।
- इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट colrec.du.ac.in पर जाकर कर सकते है।
- फोटो, हस्ताक्षर और सभी दस्तावेजों को एकत्रित कर जांचे और अच्छे से स्कैन करें।
- फार्म को अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले सभी कॉलम के अच्छे से पढ़ लें यदि कोई गल्ती हो तो सुधार करें।
- यदि जरूरी हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
- जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें।