DU Special Cut off 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज जारी करेगा 'स्पेशल कट ऑफ' लिस्ट, देखने का ये है प्रोसेस

DU Special Cut off 2021: तीनों जारी हुए काट ऑफ लिस्ट में जिन उम्मीदवारों को दाखिला नहीं मिल पाया है, उनके लिए सोमवार यानी आज स्पेशल कट ऑफ लिस्ट (special cut off list 2021) जारी की जाएगी।;

Report :  aman
Report :  aman
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-10-25 16:52 IST

आज जारी होगी दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्पेशल कट ऑफ लिस्ट 2021।

DU Special Cut off 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी या डीयू (DU) ने विभिन्न कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया के तहत अब तक तीन कट ऑफ लिस्ट जारी कर चुकी है। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक करीब 58,000 स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी (Delhi University) के विभिन्न कॉलेजों के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में एडमिशन लिया है। इन तीनों जारी हुए काट ऑफ लिस्ट में जिन उम्मीदवारों को दाखिला नहीं मिल पाया है, उनके लिए सोमवार यानी आज स्पेशल कट ऑफ लिस्ट (special cut off list 2021) जारी की जाएगी।   

बता दें, कि दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) को इस साल दाखिला के लिए अब तक एक लाख 70 हजार 186 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिन उम्मीदवारों का अब तक जारी तीन कटऑफ सूची के तहत नामांकन नहीं हो पाया था, उनके लिए विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार (25 अक्टूबर, 2021) को विशेष कटऑफ (special cut off list 2021) लिस्ट जारी करेगी। इस विशेष कटऑफ सूची को कॉलेजों के आधिकारिक वेबसाइट और दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जारी किया जाएगा। 

'स्पेशल कट-ऑफ' से पहले जानें अहम बात  

स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट (special cut off list 2021) में एडमिशन लेने वाले छात्रों को कॉलेज शिफ्ट करने की इजाजत नहीं मिलेगी। स्पेशल कट ऑफ लिस्ट में वही अभ्यर्थी एडमिशन ले सकेंगे, जो पहले जारी हुईं तीन लिस्ट में दाखिला नहीं ले पाए थे। कॉलेजों की ओर से बताया गया है, कि तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद आठ हजार छात्रों ने एडमिशन लिए हैं। 

चौथी कटऑफ लिस्ट 30 अक्टूबर को

यह कटऑफ सूची केवल उन पाठ्यक्रमों के लिए जारी की जाएगी, जिनमें तीसरी कटऑफ सूची के तहत दाखिला प्रक्रिया के बाद भी सीटें खाली रह गई हैं। जो भी अभ्यर्थी इस स्पेशल कट ऑफ (special cut off list 2021)के तहत एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह 26 और 27 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का बेहद ध्यान रखें, कि यह स्पेशल कट ऑफ, चौथी कटऑफ लिस्ट नहीं है। एडमिशन के लिए चौथी कटऑफ लिस्ट 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी।  

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की स्पेशल कट ऑफ लिस्ट ऐसे देखें: 

जो कोई भी अभ्यर्थी स्पेशल कट ऑफ लिस्ट देखने के इच्छुक हैं उन्हें नीचे दिए गए निर्देशों को मानना होगा।-

- स्पेशल कट ऑफ देखने के इच्छुक छात्र सबसे पहले कॉलेजों के आधिकारिक वेबसाइट या दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर विजिट करें।

- इसके बाद, होम पेज पर Latest News of Admission सेक्शन में जाएं। 

- अब, DU Special Cut off 2021 के लिंक पर क्लिक करें।

- अब आपके सामने एक पीडीएफ आ जाएगा। उसे चेक करके डाउनलोड कर लें।  

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के दाखिला संबंधी गाइडलाइन के अनुसार, इस विशेष कट ऑफ में पाठ्यक्रम बदलने की सुविधा नहीं है। अतः जिन अभ्यर्थियों ने अब तक जारी तीन कटऑफ लिस्ट के तहत पहले ही अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले लिया है, उन्हें इसमें भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा। इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विशेष जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News