DU के सेंट स्टीफंस कॉलेज 9 कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स फाइनल

Update:2016-07-08 20:04 IST

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने अपने 9 कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स फाइनल कर दिए हैं।

11 कोर्सेज में एडमिशन

-कॉलेज की कटऑफ के बाद इन दिनों स्टीफंस में सभी 11 कोर्सेज में एडमिशन के लिए इंटरव्यू चल रहे हैं।

-बीए प्रोग्राम और फिलॉसफी ऑनर्स के लिए लिस्ट फाइनल की जानी बाकी है।

-बीए प्रोग्राम के इंटरव्यू शुरू हो चुके हैं और फिलॉसफी का शुक्रवार को था।

-स्पोर्ट्स कोटे के लिए भी कॉलेज ने स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी कर दी है।

सेंट स्टीफंस में इंटरव्यू 9 जुलाई तक

-कॉलेज की एडमिशन टीम से जुड़े एक ऑफिसर के मुताबिक, कॉलेज ने मैथमैटिक्स ऑनर्स के लिए 50 स्टूडेंट्स, बीएससी प्रोग्राम (कंप्यूटर साइंस) के लिए 43, बीएससी प्रोग्राम (केमिस्ट्री) के लिए 40, हिस्ट्री ऑनर्स के लिए 63, इंग्लिश ऑनर्स के लिए 32, केमिस्ट्री ऑनर्स के लिए 67, फिजिक्स ऑनर्स के लिए 79, इकनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 54 और संस्कृत ऑनर्स के लिए 12 स्टूडेंट्स को सेलेक्ट किया है।

-सभी स्टूडेंट्स की एडमिशन फीस भरने का प्रॉसेस जल्द खत्म हो जाएगा।

-सभी कोर्सेज के लिए वेटिंग लिस्ट भी जारी की गई है।

-स्पोर्ट्स कोटे के लिए स्टीफंस ने 20 स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी की है।

-इको ऑनर्स और हिस्ट्री ऑनर्स के लिए 3-3 स्टूडेंट्स सेलेक्ट हुए हैं।

-मैथ्स ऑनर्स, केमिस्ट्री ऑनर्स और इंग्लिश ऑनर्स, तीनों के लिए 2 स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा।

-फिजिक्स ऑनर्स, बीएससी केमिस्ट्री और फिलॉसफी ऑनर्स के लिए 1-1 स्टूडेंट्स को स्पोर्ट्स कोटे में एडमिशन मिलेगा।

-बीए प्रोग्राम के लिए 5 स्टूडेंट्स लिए गए हैं।

-स्पोर्ट्स ट्रायल्स के बाद स्टूडेंट्स का 4 जुलाई को अलग कोर्सेज के लिए स्पोर्ट्स इंटरव्यू हुआ था।

-इंटरव्यू में बीएससी कंप्यूटर साइंस प्रोग्राम के लिए कोई कैंडिडेट नहीं सिलेक्ट किया गया।

-स्पोर्ट्स कोटे के लिए भी वेटिंग लिस्ट है। कॉलेज ने कहा है कि एडमिशन के दौरान ऑरिजनल सर्टिफिकेट जमा कराना जरूरी है।

-अगर किन्हीं कारणों से उस समय स्टूडेंट्स सर्टिफिकेट्स जमा नहीं करवा पाते हैं तो 31 जुलाई तक का वक्त मिलेगा।

-मगर इस दिन तक भी जमा नहीं कराने पर एडमिशन कैंसल कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News