DU Third Cut-Off List 2021 : दिल्ली यूनिवर्सिटी की तीसरी कटऑफ जारी, Kirori Mal की लिस्ट यहां देखें
DU Third Cut-Off List 2021 : दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध किरोड़ीमल कॉलेज ने अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए अपनी तीसरी कट-ऑफ लिस्ट 2021 जारी कर दी है।
DU Third Cut-Off List 2021 : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की तीसरी कटऑफ लिस्ट शनिवार 16 अक्टूबर को जारी होना शुरू हो गई है। इस साल हाई कट-ऑफ के बावजूद दिल्ली यूनिवर्सिटी को पहले दो कट-ऑफ के लिए तहत रिकॉर्ड आवेदन प्राप्त हुए हैं। तीसरी कट-ऑफ (du 3rd cut off 2021) में भी ज्यादातर कॉलेजों के अंकों में बड़ी गिरावट दिखने की उम्मीद नहीं है। किरोड़ीमल (kirori mal college) सहित कुछ कॉलेज तीसरी कट ऑफ जारी कर चुके हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि विश्वविद्यालय को अब तक 1.18 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय को दो कट-ऑफ के तहत कुल 1,18,878 आवेदन प्राप्त हुए हैं, शुक्रवार शाम 5 बजे तक 51,974 छात्रों ने दाखिले के लिए फीस जमा करा दी थी। शाम 5 बजे के बाद फीस जमा कराने के लिए 'पेमेंट गेटवे' बंद हो गया था।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध किरोड़ीमल कॉलेज (kirori mal college) ने अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (kirori mal ki cut off list) में दाखिले के लिए अपनी तीसरी कट-ऑफ लिस्ट 2021 (du 3rd cut off list 2021) जारी कर दी है। इसके अनुसार, बीए ऑनर्स इंग्लिश- 98 प्रतिशत, हिंदी- 93.5 प्रतिशत, भूगोल, 98.5 प्रतिशत, पॉलिटिकल साइंस- 98.75प्रतिशत, फिजिक्स- 97.66 फीसदी और गणित 97.75 प्रतिशत रहा है।
किरोड़ीमल कॉलेज (Kirori Mal College) की तीसरी कट ऑफ 2021 जारी
बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी - 50
बीए (ऑनर्स) हिंदी - 94
बीए (ऑनर्स) भूगोल - 75
बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान - 25
बीएससी (ऑनर्स) भौतिकी - 33
बीएससी (ऑनर्स) रसायन विज्ञान - 66
बीएससी (ऑनर्स) वनस्पति विज्ञान - 96
बीएससी (ऑनर्स) जूलॉजी - 97
बीएससी (ऑनर्स) सांख्यिकी - 99
बीएससी (ऑनर्स) गणित - 75
फिजिकल साइंस विद केमिस्ट्री बीएससी (Prog) - 96
फिजिकल साइंस विद कंप्यूटर (Prog)- 98
बीएससी (Prog) लाइफ साइंस - 33
बीए (Prog) राजनीति विज्ञान और इतिहास - 25
बीए (Prog) अर्थव्यवस्था और राजनीति विज्ञान - 25
बीए (Prog) इतिहास और अर्थशास्त्र - 75
जीसस एंड मैरी कॉलेज (Jesus & Mary College)
वहीं, जीजस एंड मैरी (Jesus & Mary College) की तीसरी कट-ऑफ लिस्ट (du 3rd cut off list 2021) को बंद कर दिया गया है। यहां केवल बीए हिंदी (ऑनर्स) (64 प्रतिशत) और बीवीओसी रिटेल मैनेजमेंट (76.25 प्रतिशत) और आईटी, बीवीओसी हेल्थ केयर मैनेजमेंट (72 प्रतिशत) उपलब्ध है।
कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज (College of Vocational Studies)
कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज (College of Vocational Studies) ने अनारक्षित वर्ग के लिए केवल तीन पाठ्यक्रमों के लिए तीसरी कट-ऑफ जारी की है। शेष अन्य के लिए प्रवेश बंद कर दिया गया है। बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी - 96 प्रतिशत, टूरिज्म मैनेजमेंट- 88.25 प्रतिशत, ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस- 86.25 प्रतिशत उपलब्ध है।
सोमवार से शुरू होंगे दाखिले
तीसरी कट-ऑफ के तहत दाखिला प्रक्रिया (Admission process) सोमवार (18 अक्टूबर) से शुरू होगी और 21 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद, कॉलेजों द्वारा एक विशेष कट-ऑफ 25 अक्टूबर को जारी किया जाएगी।