DU UG Admission 2022: आज जारी होगा डीयू वैकेंट सीट लिस्ट, जानें अभी कितनी बची हैं खाली सीटें

DU UG Admission 2022: डीयू 10 नवंबर को अपनी तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा। उम्मीदवारों को 11 से 13 नवंबर के बीच निर्धारित सीट स्वीकार करनी होगी और प्रवेश शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है।;

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-11-04 17:39 IST

DU UG Admission 2022 today released du vacant seat know more detail (Social Media)

DU UG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय आज यानी 4 नवंबर को विभिन्न कार्यक्रमों और संस्थानों में डीयू की दूसरी सीट अलॉटमेंट के बाद रिक्त सीटों की सूची जारी करेगा। रिक्त सीटों की सूची आधिकारिक वेबसाइट entry.uod.ac.in पर अपलोड की जाएगी। गौरतलब है कि डीयू यूजी मिड-एंट्री विकल्प और विंडो टू री-ऑर्डर हाई प्रिफरेंस 5 से 7 नवंबर तक उपलब्ध होंगी। डीयू 10 नवंबर को अपनी तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा। उम्मीदवारों को 11 से 13 नवंबर के बीच निर्धारित सीट स्वीकार करनी होगी और प्रवेश शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है।

DU UG Admission 2022 CSAS Third Round Allocation, Admission के लिए अहम तिथिया

  • रिक्त सीटों का जारी होने की तिथि- 04 नवंबर 2022, शाम 5 बजे
  • मिड-एंट्री विकल्प और विंडो टू री-ऑर्डर, हाई प्रिफरेंस लिस्ट जारी होने की तिथि- 05 से 07 नवंबर, 2022, सुबह 10 बजे से शाम 4:59 बजे
  • तीसरी सीएसएएस अलॉटमेंट लिस्ट जारी करने की तिथि- 10 नवंबर 2022, शाम 5 बजे
  • उम्मीदवारों द्वारा आवंटित सीट एक्सेप्ट करने की तिथि- 11 से 13 नवंबर, 2022, सुबह 10 बजे से शाम 4:59 बजे
  • कॉलेज द्वारा ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित और स्वीकृत करने की तिथि- 11 से 14 नवंबर, 2022, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे
  • उम्मीदवारों द्वारा प्रवेश शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि- 15 नवंबर, 2022

अब तक इतने छात्रों ने लिया एडमिशन

डीयू रिक्त सीटों का विवरण 17 से 19 नवंबर के बीच पब्लिश करेगा। इसके साथ ही उम्मीदवार स्पॉट अलॉटमेंट फेज के लिए आवेदन जमा कर सकेंगे। डीयू के मुताबिक सीट अलॉटमेंट के दूसरे दौर में, 15,200 से अधिक उम्मीदवारों को दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों में प्रवेश दिया गया। उनमें से 9,439 को प्रारंभिक दौर में सीटें मिलीं और बाद में उन्हें दूसरी मेरिट लिस्ट में कॉलेज और उनकी पसंद के पाठ्यक्रम में पदोन्नत किया गया।

Tags:    

Similar News