DU UG Admissions 2022: आज जारी होगा स्पेशल स्पॉट राउंड 2 रिजल्ट, ऐसे चेक करें नतीजे
DU UG Admissions 2022: अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी यूओडी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए रिजल्ट देख सकेंगे।
DU Special Spot Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय डीयू यूजी एडमिशन 2022 के लिए स्पेशल स्पॉट राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज यानी 30 दिसंबर, 2022 को जारी करेगा। अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी यूओडी की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in. के जरिए रिजल्ट देख सकेंगे। शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 28 दिसंबर से 29 दिसंबर, 2022 तक स्पॉट राउंड के लिए आवेदन करने की लॉस्ट डेट थी। डैशबोर्ड पर अलॉटमेंट की घोषणा 30 दिसंबर, 2022 को होगी और उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2022 को आवंटित सीट को स्वीकार कर सकते हैं।
कॉलेज द्वारा एप्लीकेशन फार्म के आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2022 तक और शुल्क के लिए भुगतान की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2022 तक है।
DU UG Admissions 2022 के लिए ऐसे चेक करें स्पॉट राउंड 2 सीट
- सीट अलॉटमेंट लिस्ट की जांच करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन असान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं।
- आप सबसे पहले UOD की आधिकारिक वेबसाइट entry.uod.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध DU UG Admissions 2022 special spot round 2 seat allocation लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपक सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां आप लिस्ट की जांच कर सकते हैं।
- उसी पेज को डाउनलोड करे और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
इतने हजार सीटों पर होगा एडमिशन
डीयू ने इस साल के लिए यूजी एडमिशन 31 दिसंबर तक पूरा करने की घोषणा की थी। उम्मीदवारों को सीटों की उपलब्धता, कार्यक्रम-विशिष्ट योग्यता, कार्यक्रम और कॉलेज की वरीयता के क्रम और श्रेणी के आधार पर सीटें आवंटित की गई हैं।
ऑफिशियल अपडेट के अनुसार डीयू ने कॉलेजों में अपनी कुल 70,000 सीटों में से 65,000 सीटें भर दी हैं। रजिस्ट्रार विकास गुप्ता की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुछ शॉर्टलिस्टेड कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट दाखिले का यह आखिरी राउंड होगा।