DU Hostel खुलने में अभी लगेगा समय : कोरोना ने बढ़ाई मुश्किलें, इंतजार की घड़ियां होंगी लंबी
नया दाखिला पाए छात्रों को हॉस्टल में दाखिले के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा। बता दें, कि साल 2020 से अब तक स्टूडेंट्स का हॉस्टल में दाखिला नहीं हुआ है। इस साल भी एडमिशन प्रोसेस समाप्त हो चुका है;
दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में दाखिले की एक लंबी प्रक्रिया के बाद जब समय आया, कि स्टूडेंट्स कैंपस पहुंचे और पढ़ाई शुरू करें, तो कोरोना के बढ़ते मामलों ने उनके क़दमों पर विराम लगा दिया। कोरोना (COVID-19) के प्रतिदिन बढ़ते मामलों से विश्वविद्यालय प्रशासन (University Administration) भी सचेत है। ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के कॉलेजों में हॉस्टल (Hostel) खुलने के लिए अभी समय लगेगा।
नया दाखिला पाए छात्रों को हॉस्टल में दाखिले के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा। बता दें, कि साल 2020 से अब तक स्टूडेंट्स का हॉस्टल में दाखिला नहीं हुआ है। इस साल भी एडमिशन प्रोसेस समाप्त हो चुका है,मगर कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भी हॉस्टल दाखिले नहीं लिए गए हैं।
प्रशासन हॉस्टल में दाखिले से बच रहा है
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में 60 से अधिक कॉलेज स्नातक स्तर पर दाखिला देते हैं। इनमें से करीब 20 के पास ही हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध है। हाल में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन हॉस्टल में दाखिले से लगातार बच रहा है। इस संबंध में कॉलेज प्राचार्य (College Principal) कहते हैं, कि 'कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की इस लहर में भी मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। हम छात्रों की सेहत को लेकर खासे चिंतित हैं। हॉस्टल में अधिकतर छात्र दूसरे राज्यों के ही होते हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी दाखिले नहीं करेंगे।'
क्या कहते हैं DU के अधिकारी?
इस बारे में दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है, कि कॉलेज के हॉस्टल अभी नहीं खोले जा सकते हैं। क्योंकि, 'एक तो कोरोना के बढ़ते मामले, दूसरा हॉस्टल में दाखिला लेने वाले अधिकतर छात्र बाहरी राज्यों के हैं। ऐसे में उन्हें अभी यहां बुलाया नहीं जा सकता। वहीं, हॉस्टल में छात्रों को अपना कमरा भी साझा करना पड़ता है। इन स्थितियों को देखते हुए हॉस्टल को लेकर कोई जल्दबाजी करना सही नहीं रहेगा।'
इतना ही नहीं, अब तो साइंस विषयों (science subjects) के लिए भी भौतिक रूप से हो रही प्रैक्टिकल कक्षाओं (Practical classes) को बंद कर दिया गया है। लिहाजा अभी हॉस्टल खुलना संभव नहीं है।
'कोरोना की स्थिति में सुधार के बाद ही कुछ होगा'
इस संबंध में एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता कहते हैं, 'अभी जो कॉलेज हॉस्टल (college hostel) व डीयू के हॉस्टल (DU Hostels) में छात्र रह रहे हैं, उनकी संख्या काफी कम हैं। दो साल से हॉस्टल में छात्रों के दाखिले भी नहीं लिए गए हैं। अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं, तो अभी हॉस्टल खोलने को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। छात्रों को अभी हॉस्टल में दाखिले के लिए इंतजार करना होगा। स्थिति संभलने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।'