NEET PG 2024 : इस दिन से होगी नीट पीजी परीक्षा, यहाँ चेक करे पूरा शेड्यूल
NEET PG 2024 Exam Date : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की तरफ से नीट पीजी एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया दिया हैं। उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट से शेड्यूल डाउनलोड करे.
NEET PG 2024 Date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की तरफ से नीट पीजी एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। इस बार ये परीक्षा सात जुलाई 2024 को आयोजित कराई जाएगी। उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in और natboard.edu.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। अभ्यार्थी यहाँ दिए गए स्टेप्स के माध्यम से शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यार्थी नीचे दिए दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी शेड्यूल देख सकते हैं।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा। इस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार के लिए कट-ऑफ डेट 15 अगस्त 2024 तक होगी। पहले ये परीक्षा तीन मार्च को होने वाली थी। लेकिन अब इसकी तारीख में बदलाव कर दिया गया हैं। मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
ऐसे चेक करे NEET PG 2024 Schedule-
- नीट पीजी एग्जाम के लिए शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in और natboard.edu.in पर जाएं।
- होमपेज ओपन होने के बाद वहाँ दिए लिंक पर क्लिक करे।
- लिंक ओपन होने के बाद वहाँ लॉगिन डिटेल्स फील कर दे।
- जिसके बाद पीडीएफ खुल जाएगा।
- जिसे उम्मीदवार डाउनलोड कर ले।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकेंगे। जिसके लिए उन्हें आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज कराना होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इसके साथ ही उन्हें आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मद्द ले सकते हैं।