IGNOU में ग्रेजुशन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

IGNOU Admissions 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2024 सत्र के लिए पीएचडी, बीएससी नर्सिंग और बीएड पाठ्यक्रमों में एडमिशन की अंतिम डेट बढ़ी.

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2023-12-30 15:41 IST

IGNOU Admissions 2024; इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2024 सत्र के लिए पीएचडी, बीएससी नर्सिंग व बीएड पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दिया हैं। अब उम्मीदवार एडमिशन के लिए 3 जनवरी 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थी को 200 रूपए लेट फीस का भुगतान करना होगा। रजिस्ट्रेशन अधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

बता दे कि जनवरी 2024 सत्र के एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2023 से शुरू हुई थी व आवेदन करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 थी। जिसे अब 3 जनवरी 2024 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया हैं। एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को देशभर में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा। बीएड प्रवेश परीक्षा का समय 2.5 घंटे का होगा व पीएचडी प्रवेश परीक्षा का समय 3 घंटे का होगा।

बता दे कि पीएचडी कार्यक्रमों में एडमिशन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। प्रवेशस परीक्षा का 70 फीसदी व इंटरव्यू का वेटेज 30 फीसदी निर्धारित किया गया हैं। इन प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारो को इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस चेक कर सकते हैं।

इग्नू में रजिस्ट्रेशन संबंधी गाइडलाइंस भी जारी किया हैं। एडमिशन के लिए छात्र जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही रजिस्ट्रेशन करे। नियमानुसार किया गया पंजीकरण की मान्य होगा। उम्मीदवारों को फोटो, हस्ताक्षर व सभी डाक्यूमेंट की स्कैन कॉपी पंजीकरण के समय अपलोड करनी होगी। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इग्नू प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। हॉल टिकट डाक या अन्य माध्यमों से नहीं भेजे जाएंगे।

ऐसे करे IGNOU Admissions 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन-

  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2024 सत्र के लिए पीएचडी, बीएससी नर्सिंग व बीएड में एडमिशन के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाए।
  • अब जनवरी 2024 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे।
  • सभी विवरण दर्ज करे व पंजीकरण कर दे।
  • मांगे गए डाक्यूमेंट को अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • सब सबमिट पर क्लिक करे।
Tags:    

Similar News