UP School Holiday List 2024: यूपी के स्कूलो में साल 2024 में 118 दिन छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलेंडर

UP School Holiday List 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 2024 के लिए छुट्टियों और अकादमिक कैलेंडर को जारी कर दिया हैं, साल 2024 में कुल 118 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल.

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2023-12-27 14:02 IST

UP School Holiday List 2024: यूपी स्कूल हॉलीडे लिस्ट 2024

UP School Holiday List 2024: नया साल का इंतजार हर साल लोगो को रहता हैं और उसके साथ ही स्कूली बच्चो को आने वाले साल में होने वाली छुट्टियों का इतंजार रहता हैं। बता दे कि उत्तर प्रदेश के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चो के लिए 2024 का साल काफी खास होने वाला हैं। क्योकि 2024 में यूपी के स्कूल में कुल 118 छुट्टियां होने वाली हैं। छुट्टियों में बच्चो को पढ़ाई के साथ ही साथ और एक्टिविट व परिवार के साथ टाइम व्यतीत करने का अवसर मिलेगा।

साल 2024 में स्कूल में केवल 15 दिन तक परीक्षाएं होगी। जबकि 233 दिनों तक स्कूल खुला रहेगा। व पढ़ाई होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 2024 के लिए छुट्टियों व अकादमिक कैलेंडर को जारी कर दिया हैं। इस बार खास बात यह हैं कि महिला शिक्षकों को करवा चौथ के अलावा साल में 2 अन्य व्रत त्यौहारों की छुट्टियाँ दी जाएगी। जिन्हें प्रिसिंपल से लेना होगा। साथ ही समर वेकेशन 21 मई से 30 जून तक 41 दिनों का होगा। ग्रीष्म अवकाश, रविवार व अन्य छुट्टियों को मिलाकर साल में कुल 118 दिनों की छुट्टी होगी।

यूपी के स्कूलो में 2024 में होने वाली कुल छुट्टियाँ (UP School Holiday List 2024)-

  • 15 जनवरी सोमवार को मकर संक्रान्ति
  • 17 जनवरी बुधवार को गुरुगोविन्द सिंह जयन्ती
  • 25 जनवरी गुरुवार को मो० हजरत अली का जन्मदिवस
  • 26 जनवरी शुक्रवार को गणतंत्र दिवस
  • 14 फरवरी बुधवार को बसन्त पंचमी
  • 24 फरवरी शनिवार को संत रविदास जयन्ती
  • 08 मार्च शुक्रवार को महाशिवरात्रि
  • 24 मार्च रविवार को होलिका दहन
  • 25 मार्च सोमवार को होली
  • 29 मार्च शुक्रवार को गुडफाइडे
  • 01 अप्रैल सोमवार को ईस्टर मनडे
  • 11 अप्रैल गुरुवार को ईद-उल-फितर
  • 14 अप्रैल रविवार को डा० भीमराव अम्बेडकर जयंती
  • 17 अप्रैल बुधवार को राम नवमी
  • 21 अप्रैल रविवार को महावीर जयन्ती
  • 21 मई से 30 जून 2024 तक गर्मी की छुट्टी
  • 17 जुलाई बुधवार को मोहर्रम
  • 15 अगस्त गुरुवार को स्वतन्त्रता दिवस
  • 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबन्धन
  • 25 अगस्त रविवार को चेहल्लुम
  • 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी
  • 16 सितम्बर सोमवार को ईद-ए-मिलाद/बारावफात
  • 17 सितम्बर मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा/अनन्त चतुर्दशी
  • 02 अक्टूबर बुधवार को महात्मा गांधी जयन्ती
  • 12 अक्टूबर शनिवार को दशहरा महानवमी/विजय दशमी
  • 30 अक्टूबर बुधवार को नरक चतुर्दशी
  • 31 अक्टूबर गुरुवार को दीपावली
  • 02 नवम्बर शनिवार को गोवर्धन पूजा
  • 03 नवम्बर रविवार को भैयादूज/चित्रगुप्त जयंती
  • 15 नवम्बर शुक्रवार को गुरुनानक जयन्ती /कार्तिक पूर्णिमा
  • 24 नवम्बर रविवार को गुरुतेग बहादुर शहीद दिवस
  • 25 दिसम्बर बुधवार को क्रिसमस-डे

तो वहीं अलग-अलग इलाकों में मनाए जाने वाले त्यौहारों जैसे- हरितालिका तीज, हरियाली तीज, संकटा चतुर्थी, हल षष्ठी / ललई छठ, जीउतिया व्रत/ अहोई अष्टमी के लिए पिछले साल के एकेडमिक कैलेंडर में कोई जिक्र नहीं था। बाद में इसे लेकर मांग उठी फिर अलग से आदेश जारी कर इन त्यौहारों पर छुट्टियाँ घोषित की गई हैं। इस साल के कैलेंडर में ही इन सभी छुट्टियों का जिक्र कर दिया गया हैं। 

Tags:    

Similar News