ENGINEER'S DAY 2024: ये हैं कानपुर के टॉप 6 इंजीनियरिंग कॉलेज, जानें आखिर क्यों हैं ये BEST

ENGINEER'S DAY KANPUR TOP 6 ENGINEERING COLLEGE : आज 15 सितम्बर इंजीनियरिंग डे पर कानपुर के TOP 6 इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में जानते हैं कि आखिर क्यों हैं ये बेस्ट कॉलेज और स्टूडेंट्स यहां एडमिशन लेना क्यों पसंद करते हैं

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-15 19:52 IST

ENGINEER'S DAY 2024 KANPUR TOP 6 ENGINNERING COLLEGE :  आज 15 सितम्बर को ENGINEER'S DAY है I बात इंजीनियरिंग की हो तो UP के कानपुर शहर का नाम आना स्वाभाविक हैI कानपुर शहर सिर्फ प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे देश में इंजीनियरिंग पढ़ाई के लिए जाना माना गढ़ है I  यहां की कोचिंग्स तो राष्ट्र विख्यात हैं ही इसके साथ ही यहां कई ऐसे कॉलेज भी विद्यमान हैं जो उच्चस्तरीय इंजीनियरिंग संस्थानों में शुमार हैं I चलिए यूपी के इस शहर के 6 ऐसे टॉप कॉलेज के विषय में जानते हैं जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए प्रसिद्द हैं और जहां का प्लेस्मेंट लेवल भी बेस्ट हैI

1 -इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी -IIT ,कानपुर

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी IIT कानपुर देश के बेस्ट आईआईटी में शुमार होता है I इस संस्थान को हाल ही में NIRF RANKING में TOP TEN लिस्ट में स्थान मिला है I इंजीनियरिंग के अलावा अन्य कटैगरी के लिए इसे एनआईआरएफ में सम्मानित किया गया है I शहर के सरकारी इंस्टिट्यूट में IIT कानपुर सर्वश्रेष्ठ स्थान पर है I यहां सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेशी स्टूडेंट्स भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास करने के बाद दाखिला लेते हैं I IIT कानपुर का कैम्पस एक इंटरनल सिटी के तर्ज पर विकसित है जो स्टूडेंट्स को खासा आकर्षित करती है I TOP क्लास कि फैकल्टी और स्टूडेंट्स के लिए मेस, हॉस्टल , लाइब्रेरी , जिम ,स्पोर्ट , शॉपिंग और अंतराग्नि जैसे विश्वस्तरीय इवेंट के लिए ये संस्थान देश भर के स्टूडेंट्स के बीच चर्चित है I पढ़ाई पूरी होने के बाद प्लेसमेंट पैकेज कैंडिडेट्स को करोड़ों में ऑफर होता है I सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेश में नौकरी करने के अवसर बड़ी संख्या में IIT कानपुर के स्टूडेंट्स को मिलते हैं I 

2-हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी -HBTU , कानपुर 

NIRF की टॉप टेन रैंकिंग में शामिल कानपुर का हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी का नाम इंजीनियरिंग कॉलेज में दूसरे स्थान पर शामिल है I कानपुर के नवाब गंज स्थित ये एक सरकारी संस्थान है और इसे विश्वस्तरीय पहचान भी मिली हुई है I किसी गवर्नमेंट कॉलेज में दाखिला लेने की बात हो तो ये कॉलेज इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के मन में सबसे पहले आता है I उसकी वजह ये है कि यहां पढ़ायी का स्तर काफी तरह के रिसर्च और प्रैक्टिकल क्लासेज से परिपूर्ण है I यहां के अनुभवी प्रोफेसर के कारण ही कॉलेज का प्लेसमेंट भी उच्च स्तर का है I यहां से स्टूडेंट्स को 3 से 5 लाख रुपए तक के वार्षिक सैलरी पैकेज पर चयनित किया जाता है I पढ़ाई के साथ स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल, मेस पुस्तकालय और स्पोर्ट जैसी सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा जाता है i कोर्स में BTECH , MTECH , BE , ME BSC MSC IT जैसे कई नए स्तर के इंजीनियरिंग प्रोग्राम संकलित होते हैं I

3-प्रणवीर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी -PSIT , कानपुर

कानपुर का प्रणवीर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कॉलेज में तीसरे नम्बर पर शामिल किया जा सकता है I  ये एक ऐसा इंस्टिट्यूट हैं जो कि प्लसमेंट के लिए जाना जाता हैI यही वजह है आज सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स PSIT से इंजीनियरिंग की पढ़ायी करने के लिए उत्सुक होते हैं I पढ़ाई खत्म होने के बाद नौकरी देने के मामले में ये एक विश्वसनीय और टॉप संस्थान है I  इस संस्थान की एक और विशेष बात ये है कि यहां इंजीनियरिंग की सभी स्ट्रीम और कोर्स उपलब्ध हैं, अब तक का AMAZON कम्पनी का 47 लाख रुपए वार्षिक का सर्वाधिक प्लेसमेंट देने का रिकॉर्ड इसी कॉलेज के नाम रहा हैI अब तक 2110 प्लसमेंट्स इसके रिकॉर्ड में शामिल हैं I औसतन 7-8 लाख तक नौकरी के ऑफर यहां बेस्ट स्टूडेंट्स को मिलते हैंI

4-एक्सिस कॉलेज-AXIS , कानपुर

कानपुर का एक्सेस कॉलेज टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में चौथे नम्बर पर शुमार किया जा सकता है I ये संस्थान कानपुर के रुमा में स्थित है और ये 75 एकड़ में स्थापित है I अभी कुछ वर्ष पहले 2010 में नवनिर्मित इस संस्थान ने स्टूडेंट्स के बीच नाम हासिल करने में वक्त नहीं लगाया I कॉलेज ने टॉप फैकल्टी के साथ साथ स्टूडेंट्स के लिए अव्वल दर्जे की एडवांस्ड लैब , स्टडी लॉबी, मेस,होस्टल्स , लाइब्रेरी स्पोर्ट कोर्ट और बेहतर प्लेस्मेंट जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं . कॉलेज में MTECH BTECH BSC IT MSC IT BE और ME जैसे कोर्स के लिए पढ़ाई का वातावरण बेहद अच्छा है जिस कारणवश प्रदेश भर के कैंडिडेट्स यहां दाखिला लेते हैं. इस कॉलेज के प्लेसमेंट की बात की जाए तो कई टॉप कंपनियां यहां पर स्टूडेंट्स को हायर करने के लिए आती हैं I यहाँ का औसतन शुरवाती प्लेसमेंट 2 से 4 लाख रुपए के बीच में आँका जा सकता है.

5-कानपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी " KIT " कानपुर

कानपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में पांचवे नम्बर पर कानपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी " KIT" आता है I इंजीनियरिंग कॉलेज की सूची में ये संस्थान सबसे पुराने कॉलेजों में शुमार हैI इसकी स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी I यहां B.Tech, M.TECH ,MBA, MCA, BFA, BFAD & Polytechnic के अन्य नए प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं I इन कोर्सेज के अतिरिक्त फार्मा एवं मैनेजमेंट संबंधित कोर्स भी संचालित होते हैं I जिनका शुल्क स्टूडेंट्स के बजट के अनुसार होता है I यहां भी हर वर्ष बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग करने के लिए दाखिला लेते हैं. KIT का प्लेसमेंट भी स्टूडेंट्स के मध्य बेहतर आँका जाता है I नौकरी देने के लिए कई बड़ी IT मैनेजमेंट और फार्मा कंपनियां आती हैं I

6-महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, MPEG ,कानपुर

कानपुर का महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन एक जाना माना नाम है I ये संस्थान छठे नम्बर पर शामिल होता है इस ग्रुप की स्थापना वर्ष 1995 में हुई थी I ये कानपुर के मंधना में स्थित है I कॉलेज की इमारत ,कैंपस और एडवांस्ड लैब का बेहद खूबसूरत आर्किटेक्चर इसकी विशेषता है इसलिए ये संस्थान स्टूडेंट्स को खूब पसंद आता है I कानपुर सिटी में अगर स्टूडेंट्स किसी इंजीनियरिंग संस्थान में दाखिला लेना चाहते हैं तो इसको सर्वाधिक प्राथमिकता देता हैं I पूरे प्रदेश भर से कैंडिडेट्स MTCH , BTECH , BE और ME जैसे प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए MPEG में आते हैंI . शैक्षिक स्तर के साथ साथ यहां व्यवहारिक ज्ञान पर भी काफी जोर दिया जाता है i कॉलेज से संबंधित प्लेसमेंट सेल 80% स्टूडेंट्स को नौकरी देने के प्रयास सफल होते हैं

Tags:    

Similar News