एफसीआई ने 4103 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
इसके तहत जूनियर इंजीनियर, स्टेनो ग्रेड-II और असिस्टेंट ग्रेड-III के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये पद विभिन्न जोन के लिए भरे जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में पूरी होगी।;
लखनऊ: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) ने 4103 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इक्ष्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 मार्च 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 25 मार्च है।
इसके तहत जूनियर इंजीनियर, स्टेनो ग्रेड-II और असिस्टेंट ग्रेड-III के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये पद विभिन्न जोन के लिए भरे जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में पूरी होगी।
आवेदन शुल्क: सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
वेबसाइट- www.fci.gov.in