AKTU में होगा ट्रायल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से मिल सकता है पेपर
अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी(एकेटीयू) द्वारा पेपर लेस परीक्षा कराने की तैयारियां अब अंतिम पायदान पर पहुंच गई हैं। इसी हफ्ते एकेटीयू में कुलपति की अध्यक्षता में बैठक होगी। इस बैठक में परीक्षाओं में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में पेपर देने का फैसला लिया जाएगा।;
नई दिल्ली : अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी(एकेटीयू) द्वारा पेपर लेस परीक्षा कराने की तैयारियां अब अंतिम पायदान पर पहुंच गई हैं।
इसी हफ्ते एकेटीयू में कुलपति की अध्यक्षता में बैठक होगी। इस बैठक में परीक्षाओं में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में पेपर देने का फैसला लिया जाएगा।
पहली बार होगा ट्राय-ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 दिसंबर से शुरू हो रही हैं।
-एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक जेपी पांडेय का कहना है कि एमटेक की परीक्षा में पहली बार ट्रायल के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से प्रश्नपत्र दिया जाएगा।
-परीक्षा खत्म होने के बाद डिवाइस ले लिया जाएगा।होगी पर्यावरण की सुरक्षा
-इसकी सफलता के बाद एकेटीयू की सभी परीक्षाएं टैबलेट से दिलाने की योजना है।
-इसके लिए एक बार तो अधिक राशि खर्च करनी होगी, लेकिन भविष्य में खर्चे कम हो जाएंगे।
-योजना है कि परीक्षाओं को पेपर लेस कराया जाए।
-यह कदम एकेटीयू ने पर्यावरण को बचाए रखने के लिए उठाया है।