GATE 2018: एग्जाम की डेट घोषित, इन तारीखों में होगी परीक्षा

ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2018) की तारीखों को एलान हो गया है। यह एग्जाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ गुवाहाटी आयोजित कर रहा है। गेट एग्जाम साल 2018 के फरवरी महीने में 3-4 और 10-11 तारीख को आयोजित होगा।

Update: 2017-07-09 10:50 GMT

नई दिल्ली : ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2018) की तारीखों को एलान हो गया है। यह एग्जाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ गुवाहाटी आयोजित कर रहा है। गेट एग्जाम साल 2018 के फरवरी महीने में 3-4 और 10-11 तारीख को आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें... GATE 2018: सितंबर से शुरू होगा आवेदन, IIT गुवाहाटी करेगी आयोजन

आवेदन 1 सितंबर से

-गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) वेबसाइट पर अपना एनरोलमेंट, अप्लाई और सब्मिशन 1 सिंतबर से करा सकते हैं।

-ऑफिशियल नोटिफिकेशन अगले महीने आ सकते हैं।

-आईआईटी गुवाहाटी ने 2010 में गेट 2018 का परीक्षा लिया था।

-आईआईटी रुड़की ने गेट 2017 परीक्षा आयोजित की थी।

-अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स gate.iitg.ac.in पर देख सकते हैं।

-अहम तारीखें जानने के लिए इस लिंक https://www.gate.iitg.ac.in/?page_id=82 पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News