Gate 2025: IIT रुड़की द्वारा होगा GATE परीक्षा का आयोजन,आज से प्रवेश पत्र कर सकेंगे डाउनलोड

Gate exam 2025: गेट परीक्षा क़े प्रवेश पत्र कैंडिडेट्स आज से डाउनलोड कर सकते हैं

Update:2025-01-02 08:43 IST

IIT VACANCY: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की द्वारा कल 2 जनवरी को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट के प्रवेश पत्र रिलीज होंगे । अभ्यर्थी  अधिकृत वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in. से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड सिर्फ अधिकृत वेबसाइट पर सक्रिय रहेगा, कैंडिडेट को कोई कॉपी इस प्रवेश पत्र की प्रेषित नहीं की जाएंगी। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अपना आवेदन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना जरूरी होगा

 एडमिट कार्ड में कुछ जरूरी डिटेल दी होंगी 

नाम

फोटो

नामांकन आईडी

रोल नंबर

 हस्ताक्षर

पेपर कोड

परीक्षा केंद्र और कोड

गेट परीक्षा तिथि

परीक्षा समय

GATE परीक्षा  के निर्देश

GATE हेतु आवश्यक दस्तावेज

ऑनलाइन अनिवार्य डॉक्यूमेंट में वैध फोटो आईडी के लिए दस्तावेज संख्या चुननी और प्रदान करनी थी- आधार-यूआईडी (पसंदीदा), आधार वर्चुअल आईडी, सरकार द्वारा जारी आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंसजैसे डिटेल देने होंगे. परीक्षा तिथि पर, कैंडिडेट को प्रवेश पत्र के साथ मूल आईडी प्रमाण लाना आवश्यक है।

19 मार्च को आएगा परीक्षा परिणाम

GATE 2025 परीक्षा परिणाम 19 मार्च, 2025 को रिलीज किए जाएंगे । रिजल्ट 28 मार्च से 31 मई तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे।

1 फरवरी से परीक्षा शुरू

आईआईटी रुड़की 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर द्वारा प्रस्तावित  Gate एग्जाम का आयोजन होता है । परीक्षा प्रत्येक दिन दो शिफ्ट्स में आयोजित होगी 

परीक्षा समय 

परीक्षा समय अनुसार, पूर्वाह्न सत्र सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे (IST) और दोपहर की शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी 

परीक्षा पद्धति 

। कैंडिडेट परीक्षा पद्धति और प्रश्नपत्र में जटिल पैटर्न समझने के लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध पिछले साल के प्रश्न पत्रों से प्रैक्टिस कर सकते हैं और प्रश्नों को समझ सकते हैं 

 

Tags:    

Similar News