डॉक्टरों ने दी बच्चे को खिली मुस्कान

Update:2018-12-14 22:20 IST

स्वाति प्रकाश

लखनऊ: गोमती नगर स्थित हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने डेढ़ साल के रूद्र को नई और खिलखिलाती जिंदगी दी है। रुद्र का सफल तालु ऑपरेशन किया गया है। रूद्र का बचपन से ही तालू कटा हुआ था।कुछ दिन पहले राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में विजिट करने आई थी। इस टीम की डॉ. दीप्ति ने बच्चे का तालू कटा देखते हुए रूद्र की मां-पिता से बात कर को सरकार की तरफ से आरबीएसके के अन्तर्गत मुफ्त ऑपरेशन की जानकारी दी थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मुफ्त इलाज की बात सुनकर सभी घरवाले राज़ी हो गए।

ये भी पढ़ें— अवैध क्लीनिक की हुई तालाबंदी, CM के पोर्टल पर की गई शिकायत से हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग

डॉ. वैभव खन्ना ने किया ऑपरेशन

बीते शनिवार 1 दिसम्बर को आरबीएसके टीम ने बच्चे व परिवारजन को गाड़ी की सुविधा से गांव से गोमतीनगर के हेल्थ सिटी हॉस्पिटल तक पहुंचाया। जहां प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. वैभव खन्ना ने बच्चे का ऑपरेशन किया। बच्चे को रविवार दोपहर डिस्चार्ज कर दिया गया साथ ही घर लौटने का 200 रुपये यात्रा भत्ता भी दिया गया। डॉ. दीप्ति बताती हैं कि आरबीएसके द्वारा कटे होंठ व कटे तालू का मुफ्त इलाज हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के अलावा विवेकानंद में उपलब्ध है और केजीएमयू में भी जल्द एक यूनिट खुलने वाली है।

ये भी पढ़ें— कैसे हटेगा नन्हें कंधों से बोझ, HRD मिनिस्ट्री के आदेश के बाद भी स्कूलों को नहीं है जानकारी

अब तक 71 बच्चों का ऑपरेशन

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ एके दीक्षित ने बताया कि जुलाई से लेकर अभी तक लखनऊ जिले व आसपास के क्षेत्रों में आरबीएसके के माध्यम से कटे तालू व कटे होंठ से जुड़े 84 बच्चे पंजीकृत हुए हैं और जिनमें से 71 बच्चों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया जा चुका है और ये सुविधा स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत हेल्थ सिटी सेंटर व विवेकानन्द अस्पताल में पहुंचाई जा रही है।

ये भी पढ़ें— हाईकोर्ट ने पूछा, प्राइमरी प्रधानाचार्य कालेज प्रबंधक कैसे? दिए जांच के आदेश

Tags:    

Similar News