छुट्टा जानवरों से परेशान ग्रामीणों ने उठाया ऐसा कदम कि- नौनिहाल सड़क पर पढ़ने को हो रहे मजबूर

Update:2018-12-19 20:30 IST

जौनपुर: जनपद में शिक्षा का मन्दिर छुट्टा जानवरों का कारागार बन गया है, और कड़ाके की ठंड में नन्हें बच्चे सड़क पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हो गए है। यह स्थिति जिले के अभिनव प्राथमिक विद्यालय गोपीपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरूवार पट्टी का है जिला प्रशासन तीन दिनों से बेखबर पड़ा है।

ये भी पढ़ें— आम चुनाव से पहले भाजपा को झटका दे सकते हैं कुछ ‘दलबदलू’

बता दें कि जिले के विकास खंड सिरकोनी क्षेत्र स्थित गोपीपुर के ग्रामीण जनों ने छुट्टा जानवरों से अपनी बर्बाद हो रही फसलों को बचाने में जब नाकामयाब रहे तो अन्तिम विकल्प के रूप में छुट्टा जानवरों को पकड़ कर प्राथमिक विद्यालय गोपीपुर में बन्द करने का निर्णय लें लिया और क्षेत्र के लगभग 8से 10दर्जन पशुओं को विद्यालय में लाकर बन्द कर दिया।

[playlist data-type="video" ids="299215"]

ये भी पढ़ें— असिस्टेंट टीचर भर्ती 2018 के कापियों का पुनर्मूल्यांकन दो माह में होगा पूरा

दूसरे दिन विद्यालय खोलने के समय शिक्षक पहुंचे तो वहां का नजारा देखने के बाद जिला प्रशासन सहित शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी को सूचना दिया लेकिन किसी भी स्तर से कोई उपाय नहीं किया गया। शिक्षक बच्चों को लेकर बाहर बैठे रहे प्रशासन की उदासीनता देखा बच्चों को पढ़ाने के बजाय घर भेज दिया। यह क्रम तीन दिन से चल रहा है।

ये भी पढ़ें— 150 साल बाद भी बलरामपुर अस्पताल अभी तक नहीं हो पाया NABH, जानें क्या है ये

इसी तरह विकास खंड सिकरारा क्षेत्र स्थित ग्राम सुरूवार पट्टी के भी ग्रामीणों ने भी छुट्टा जानवरों से अपनी बर्बाद हो रही फसलों को बचाने के लिए बड़ी संख्या में छुट्टा जानवरों को पकड़ कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरूवार पट्टी के परिसर में ले जाकर बन्द कर दिया । यहां की भी सूचना बीएसए सहित जिला प्रशासन को दिया गया लेकिन किसी के काम में जूं तक नहीं रेंगा है ग्रामीण जन जिले में छुट्टा जानवरों के आतंक से खासे परेशान हैं सरकार आज तक जिले में पशुओं की पशुशाला नहीं बनवा सकी है जबकि दावे तो तमाम किये जा रहे है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

छुट्टा जानवरों को प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों द्वारा बन्द किए जाने के बाबत पूछे जाने पर बीएसए ने बताया सम्बन्धित थाना को सूचना दी जा रही है ।वह व्यवस्था कर जानवरों को पशुशाला भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं। आज सिरकोनी एवं सिकरारा क्षेत्र के विद्यालयों में बन्द पशुओं को पुलिस ने हटवाए है।

Tags:    

Similar News