टेरिटोरियल आर्मी में अफसर बनने का शानदार मौका
ट्रेनिंग के जरिए चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक दी जाएगी। इच्छुक व योग्य पुरुष महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 25 जून 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई 2019 को होगी।
लखनऊ: भारतीय थल सेना ने टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर (नॉन डिपार्टमेंटल) के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
ट्रेनिंग के जरिए चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक दी जाएगी। इच्छुक व योग्य पुरुष महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 25 जून 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई 2019 को होगी।
टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। आवेदक शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष।
ये भी पढ़ें— एक ट्वीट पर मदद पहुंचाने वाली सुषमा स्वराज की कमी क्या पूरी हो पाएगी
चयन प्रक्रिया: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद सफल उम्मीदवारों को अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) और मेडिकल बोर्ड जाना होगा। चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक में कमीशन प्रदान किया जाएगा।
परीक्षा केंद्र : कोलकाता, सिलिगुड़ी, गुवाहाटी, पटना, दीमापुर, लखनऊ, जयपुर, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर, चंडीगढ़, जालंधर, शिमला, हिसार, उधमपुर, श्रीनगर
आवेदन शुल्क: 200 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
वेबसाइट: www.jointerritorialarmy.gov.in