Haryana Board Result 2021: आज जारी होगा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
HBSE 10th Result 2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज यानी 11 जून को 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।;
HBSE 10th Result 2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) आज यानी 11 जून को 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी करने के समय की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जानकारी के अनुसार रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे जारी किया जाएगा।
नतीजे ऑनलाइन मोड में जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं के छात्र (10th class students) बोर्ड की अधिकारिक वेबासाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। गौरलतब है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के चलते हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था, जिसके नतीजे आज घोषित किए जाएंगे।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा
- होम पेज पर 10वीं के रिजल्ट का एक लिंक मिलेगा
- इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा
- यहां अपने रोल नंबर डालकर सबमिट करेंगे
- अब स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा
- इसे डाउनलोड कर लें
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें
इस साल 10वीं में इतने छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा (10th board exam) के लिए करीब 3,18,373 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 1,74,956 छात्र और 1,43,417 छात्राएं शामिल है। 10वीं का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल नंबर के आधार पर तैयार किया गया है। विद्यार्थियों के इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल के नंबर संबंधित स्कूलों की ओर से बोर्ड को भेजे गए थे, जिसके आधार पर बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट तैयार किया है।