NEET एग्जाम में अधिकतम आयु सीमा तय करने पर केंद्र और MCI से जवाब तलब

हाई कोर्ट ने नीट (एनईईटी) की परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 साल किए जाने पर केंद्र सरकार और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से जवाब मांगा है।;

Update:2017-02-16 12:30 IST

लखनऊ: हाई कोर्ट ने नीट (एनईईटी) की परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 साल किए जाने पर केंद्र सरकार और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से जवाब मांगा है। कोर्ट ने यह आदेश नवीन त्रिपाठी, शंकर चरन त्रिपाठी और 22 अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद दिया।

क्या कहा गया है याचिका में ?

याचिका में कहा गया है कि एमसीआई द्वारा बनाए गए रेग्युलेशन के मुताबिक, परीक्षार्थियों की न्यूनतम उम्र 17 साल तो निर्धारित है, लेकिन अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है।

कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और एमसीआई से पूछा है कि नीट परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा तय करने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई गई है।

कोर्ट ने इस मामले की अग्रिम सुनवाई तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए। कोर्ट ने सीबीएसई को भी जवाब देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी।

Tags:    

Similar News