SBI Scholarship 2024 : SBI ASHA SCHOLARSHIP में करें आवेदन , 15 हजार से 20 लाख रु तक पाएं छात्रवृति राशि
SBI ASHA SCHOLARSHIP 2024: SBI ASHA SCHOLARSHIP के माध्यम से 15000 से 20 लाख रूपए वार्षिक आय की छात्रवृति धनराशि कक्ष 12 तक के स्टूडेंट्स को प्रदान की जा रही है जो कैंडिडेट इंट्रेस्टेड है वे अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं
Written By : Garima Shukla
Update:2024-09-09 14:32 IST
SBI SCHOLARSHIP 2024: SBI ने नई स्कॉलरशिप स्कीम लांच की है I इस छात्रवृति के माध्यम से 15,000 रुपये से 20 लाख रुपये तक की वित्तीय धनराशि स्टूडेंट्स को प्रदान की जाएगी। यह स्कॉलरशिप ग्रेजुएट्स, अंडर ग्रेडुएट्स, IIT और IIM जैसे टॉप संस्थानों में पढ़ने वाले के लिए प्रदान की जा रही है I SBI आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकृत वेबसाइट sbifashascholarship.org पर अप्लाई कर सकते हैं I अभ्यर्थी अंतिम तिथि 1 अक्टूबर के पहले आवेदन कर सकते हैं I