सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में कटऑफ की बजाय शुरू होगा कॉमन एंट्रेस टेस्ट

Update:2016-09-08 17:59 IST

नई दिल्ली : मानव संसाध‍न विकास मंत्रालय (एचआरडी) सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में कटऑफ की बजाय कॉमन एंट्रेस टेस्ट के माध्यम से दाखिले की योजना बनने जा रही है।

एचआरडी मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि दाखिला इस नए सिस्टम का फॉर्मेट तैयार करने के लिए एक्सपर्ट की टीम जल्द ही काम करना शुरू करेगी।

छात्रों को मिलेगी राहत

-नई व्यवस्था के बाद 99 फीसदी और 80 फीसदी अंक पाने वाले स्टूडेंट्स एक ही प्लेटफॉर्म पर होंगे।

-छात्रों को दाखिले के लिए डीयू जैसी सेंटर्ल यूनिवर्सिटीज में एक साथ एंट्रेस टेस्ट देने का मौका मिलेगा।

-केंद्र सरकार कटऑफ को लेकर कॉलेजों की मनमानी समाप्त करना चाहती है।

-अगर इस बार को छोड़ पिछले 3 सालों से डीयू की कटऑफ 100 फीसदी रहा था।

-हालांकि इस साल एक कोर्स को छोड़कर सभी कोर्सेज और कॉलेजों में पहली कट ऑफ 98.75 फीसदी तक गई थी।

Tags:    

Similar News