HSSC में 509 पदों पर नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने 509 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। ये नियुक्तियां कॉन्स्टेबल (पुरुष) के पदों के लिए है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी। इच्छुक कैंडिडेट्स 20 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।;
नई दिल्ली : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने 509 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। ये नियुक्तियां कॉन्स्टेबल (पुरुष) के पदों के लिए है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से शुरू होगी। इच्छुक कैंडिडेट्स 20 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
पदों की जानकारी
कॉन्स्टेबल (पुरुष)
पद : 509
अनारक्षित : 148 पद
आगे की स्लाइड्स में जानें क्या है एलिजिबिलिटी...
एलिजिबिलिटी :
-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
-10वीं में हिंदी/ संस्कृत का अध्ययन किया हो।
वांछनीय योग्यता
-न्यूनतम 55 पर्सेंट मार्क्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनिर्यंरग/ आईटी/ इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनिर्यंरग/ कंप्यूटर इंजीनिर्यंरग में डिप्लोमा या बीई/ बीटेक की डिग्री हो।
-डिग्री होने पर अधिकतम 20 अंक और डिप्लोमा होने पर कैंडिडेट्स को अधिकतम 10 अंक अतिरिक्त मिलेगा।
न्यूनतम शारीरिक मापदंड
-कद : 172 सेंटीमीटर
-सीना : बिना फुलाए 83 सेंटीमीटर और फुलाने पर 87 सेंटीमीटर
आरक्षण :
-हर तरह के आरक्षण का लाभ हरियाणा के मूल निवासियों को मिलेगा।
-अन्य राज्यों के कैंडिडेट्स अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे।
आगे की स्लाइड्स में जानें एज लिमिट और सेलेक्शन प्रॉसेस...
एज लिमिट : (1 फरवरी 2017 को) न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 साल।
सैलरी : सातवें वेतन आयोग के अनुसार 21,700 रुपए।
सेलेक्शन प्रॉसेस
-टेलिकम्यूनिकेशन विंग (पुलिस विभाग) करेगा नियुक्ति।
-पीएसटी, नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू-कम-पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर योग्य कैंडिडेट्स का चयन होगा।
आवेदन शुल्क : 100 रुपए, शुल्क का भुगतान नेट र्बैंंकग या ई-चालान के जरिए करना होगा।
आगे की स्लाइड्स में जानें इस तरह होंगे टेस्ट...
फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी)
पांच किलोमीटर की दूरी 25 मिनट में पूरी करनी होगी। यह टेस्ट क्वालिफाइंग होगा।
नॉलेज टेस्ट
-पीएसटी में सफल हुए अभ्यर्थियों को नॉलेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें 60 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों का प्रारूप बहुविकल्पीय होगा।
-गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
इंटरव्यू-कम-पर्सनैलिटी टेस्ट
-नॉलेज टेस्ट में हासिल अंकों के आधार पर चयनित कैंडिडेट्स को इंटरव्यू-कम-पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
-इस टेस्ट के लिए अधिकतम पांच अंक निर्धारित है।
आगे की स्लाइड्स में जानें आवेदन प्रक्रिया...
आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट www.hssc.gov.in के होमपेज पर जाएं।
-इसके बाद ऊपर की ओर मौजूद 'एडवर्टाइजमेंट्स' लिंक पर क्लिक करें।
-उसके बाद 'विज्ञापन संख्या 3/ 2017' के दाईं ओर मौजूद 'पीडीएफ आइकॉन' पर क्लिक करें।
-ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुलेगा। उसे ध्यान से पढ़ेंकर अपनी योग्यता जांच लें।
-अधिक जानकारी के लिए फोन 0172 -5143700 कर सकते है।
-ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक 20 फरवरी से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। उर्स ंलक पर क्लिक करें और ऑनलाइन आवेदन की सभी प्रक्रियाओं को निर्देशानुसार पूरी कर लें।
-आवेदन फॉर्म सब्मिट करने के बाद ऑटोजनरेटेड आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
अहम तिथियां
-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 मार्च 2017 (रात 11: 59 बजे तक)
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत होगी : 20 फरवरी 2017 से
-फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 22 मार्च 2017(रात 11: 59 बजे तक)