10 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, यहां जानिए पूरी डिटेल्स
अगर आप की बैंक में नौकरी करने की चाहत है तो इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने देशभर के विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में 12075 क्लेरिकल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।;
नई दिल्ली: अगर आप की बैंक में नौकरी करने की चाहत है तो इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने देशभर के विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में 12075 क्लेरिकल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
IBPS Clerk 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर 2019 से आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर शुरू होने वाला है।
अगर आप के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है तो इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) के तहत सुनहरा मौका है।
इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र सहित विभिन्न बैंक में देश भर में 12000 से अधिक रिक्तियां उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें…सरकारी नौकरी के लिए यहां है बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
IBPS CWE CLERKS-VII 2019 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगी।
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 17 सितंबर से 19 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
IBPS क्लर्क पदों के लिए चयन IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा और IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
IBPS Clerk Preliminary Exam का 7, 8, 14 और 15 दिसंबर 2019 को आयोजन किया जाएगा। जो उम्मीदवार IBPS क्लर्क प्री परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें IBPS Clerk Mains Exam के लिए बुलाया जाएगा, जो 19 जनवरी 2019 को आयोजित किया जाएगा।
आईबीपीएस कैलेंडर 2019 के अनुसार IBPS प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन होगा।
यह भी पढ़ें…आर्मी स्कूल में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, निकली हैं बंपर वैकेंसी
नई जानकारी के मुताबिक IBPS Main Exam भी ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस (50 अंक), जनरल इंग्लिश (40 अंक), रीजनिंग और कम्प्यूटर योग्यता (60 अंक) और क्वांटिटेटीव एप्टिट्यूट (50 अंक) के प्रश्न होंगे।
IBPS Clerk Preliminary Examination में इंग्लिश लैंग्नेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी के 100 अंक शामिल होंगे।
IBPS Clerk Exam 2019 न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक है। उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए।
महत्वपू्र्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू - 17 सितंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 9 अक्टूबर 2019 शाम 5:00 बजे तक
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें: नवंबर 2019
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन: नवंबर से दिसंबर 2019
IBPS ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें - प्रारंभिक: नवंबर 2019
यह भी पढ़ें…यहां निकली है बंपर वैकेंसी, 81000 तक है सैलरी, जल्द करें अप्लाई
IBPS प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा: 07, 08, 14 और 15 दिसंबर 2019
ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम- प्रारंभिक: दिसंबर 2019 / जनवरी 2020
ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें- मुख्य: जनवरी 2020
IBPS मेन्स ऑनलाइन परीक्ष- मुख्य: 19 जनवरी 2020
प्रोविजिनल अलॉटमेंट: अप्रैल 2020
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार 17 सितंबर से 19 अक्टूबर 2019 तक IBPS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।