ICAI CA Final, Inter Results 2024: सीए फाइनल, इंटरमीडिएट मई रिजल्ट जारी, स्कोरकार्ड करें डाउनलोड

आईसीएआई सीए इंटर परीक्षा पास करने के लिए, प्रत्येक व्यक्तिगत पेपर में कम से कम 40% और प्रत्येक समूह में कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-07-11 11:54 IST

ICAI CA EXAM RESULT UPDATE: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की तरफ से सीए इंटर और फाइनल मई 2024 के नतीजे आज यानी 11 जुलाई को अनाउंस कर दिए गए हैं। आईसीएआई इंटर और फाइनल मई 2024 परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट icai.nic.in, icaiexam.icai.org,icai.org से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड 

आईसीएआई इंटर और फाइनल मई 2024 का परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अपने लॉगिन आईडी पर अपना रजिस्ट्रशन नंबर और रोल नंबर भरना होगा। लॉगिन के बाद कैंडिडेट के सामने सीए रिजल्ट्स के साथ, आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल टॉपर्स, पास प्रतिशत, सहित अन्य डिटेल जारी हो जायेगी।

रिजल्ट डाउनलोड करने का प्रोसेस

सबसे पहले कैंडिडेट आईसीएआई की अधिकृत वेबसाइट icai.nic.in पर लॉग ऑन करें।

सीए इंटरमीडिएट मई 2024 रिजल्ट /सीए फाइनल मई 2024 परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें।

उम्मीदवारों को एक लॉगिन पोर्टल पर निर्देशित किया जाएगा।

अब दिए गए बॉक्स में अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर भरें ।

लॉगिन करने के बाद, ICAI CA मई 2024 परीक्षा रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

अब अपना सीए का रिजल्ट डाउनलोड करें।

ICAI CA Results 2024 की डिटेल

कैंडिडेट का नाम

रोल नंबर

व्यक्तिगत विषय अंक

कार्यक्रम में प्राप्त कुल अंक

उम्मीदवार की उत्तीर्ण स्थिति

कुल प्राप्त अंक

कैसे होती है ICAI CA Final, परीक्षा

कैसे होती है आईसीएआई परीक्षा , इसके डिटेल पर एक नजर डालते हैं:  
आईसीएआई परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार  परीक्षा तीन अलग-अलग स्तरों पर सम्पन्न की जाती है. चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में प्रमाणित होने के लिए, अभ्यर्थी को पाठ्यक्रम के सभी स्तरों को पास करना होता है। इसमें तीन लेवल होते हैं - सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा (चार पेपर), सीए इंटरमीडिएट परीक्षा (आठ पेपर नए सिलेबस पर बेस और आठ पेपर पुराने सिलेबस पर बेस), सीए फाइनल परीक्षा .  परीक्षा के तीनो लेवल पास करने के बाद ही कैंडिडेट पूर्ण रूप से icai ca परीक्षा में सफल माने जाते हैंI 

ICAI CA Results 2024 का परीक्षा विवरण

ये परीक्षा ग्रुप 1 के लिए आईसीएआई सीए इंटर परीक्षा 3, 5 और 9 मई 2024 को संचालित की गई थी। ग्रुप 2 की परीक्षा 11, 15 और 17 मई 2024 को सम्पन्न की गई थी। सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा 2, 4 और 8 मई को आयोजित की गई थी। ग्रुप 2 परीक्षा 10, 14 और 16 मई, 2024 को आयोजित की गई थी। अंतर्राष्ट्रीय कराधान-आंकलन की परीक्षा 14 और 16 मई, 2024 को आयोजित की गई थी।

Tags:    

Similar News