CISCE ने फिर लिया फैसला, 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स का शेड्यूल बदला
काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन’ (CISCE) ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम्स का शेड्यूल फिर से तय करने का निर्णय किया है। चुनाव आयोग की ओर से 5 राज्यों में चुनावों की तिथि घोषित करने के बीच में सीआईएससी ने यह फैसला लिया है।
नई दिल्ली : काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन’ (CISCE) ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम्स का शेड्यूल फिर से तय करने का निर्णय किया है। चुनाव आयोग की ओर से 5 राज्यों में चुनावों की तिथि घोषित करने के बीच में सीआईएससी ने यह फैसला लिया है।
सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गेरी एराथन का कहना है कि चुनावों को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं के शेड्यूल फेरबदल होगा। लेकिन उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई तिथि तय नहीं हुई है। पिछले कार्यक्रम के मुताबिक, संस्था आईएससीई की परीक्षाएं 6 फरवरी और आईएससी के एग्जाम्स 27 फरवरी से होने जा रही थी।