Board Exam 2021: सीआईएससीई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की टर्म- 1 परीक्षाएं स्थगित की
ICSE and ISC Board Term 1 Exam 2021 :CISCE ने 19 अक्टूबर को एक बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय प्रमाण पत्र माध्यमिक शिक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने का एलान कर दिया।;
Board Term 1 Exam 2021 : काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस (सीआईएससीई) ने मंगलवार 19 अक्टूबर को एक बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय प्रमाण पत्र माध्यमिक शिक्षा (आईसीएसई) 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने का एलान कर दिया। CISCE बोर्ड के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून (Secretary Gerry Arathoon) ने एक आदेश जारी कर दोनों कक्षाओं की टर्म-1 एग्जाम स्थगित करने की घोषणा की है।
गेरी अराथून ने CISCE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org/ पर जारी अधिसूचना में कहा कि "हमारे नियंत्रण से बाहर होने वाले अपरिहार्य कारणों एवं परिस्थितियों की वजह से विद्यार्थियों तथा अन्य सभी हितधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए आईसीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड टर्म-1 की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है। सभी हितधारकों को नए परीक्षा कार्यक्रम के बारे में उचित समय पर आवश्यक सूचना दी जाएगी।"
15 नवंबर से आयोजित होनी थी परीक्षा
बता दें कि इसी साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरह ही सीआईएससीई ने भी 10वीं और 12वीं में सेमेस्टर प्रणाली लागू की थी। जिसके तहत, बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार होनी थीं। सितंबर के दूसरे सप्ताह में ही सीआईएससीई ने आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं बोर्ड की टर्म-1 परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया था। इसके तहत, आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं बोर्ड की सेमेस्टर-1 की परीक्षा 15 नवंबर, 2021 से आयोजित होनी थी।
12वीं की परीक्षा 16 दिसंबर को समाप्त होनी थी
पिछले शेड्यूल के मुताबिक, 12वीं की परीक्षा 16 दिसंबर 2021 को समाप्त होनी थी। इसके अलावा 10वीं की परीक्षाएं 6 दिसंबर 2021 को समाप्त होनी थीं। बोर्ड समय-समय पर अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org पर परीक्षाओं से जुड़े अपडेट जारी करता रहता है। इसलिए अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं की टर्म-1 परीक्षा की तिथियां
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से क्लास 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा की तिथियों की घोषणा 18 अक्टूबर की रात की गई थी। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा 30 नवंबर से, जबकि 12वीं की पहली दिसंबर से शुरू होगी। 12वीं की परीक्षा 22 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी, जबकि 10वीं की 11 दिसंबर को खत्म होगी। इस संबंध में सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने जानकारी दी।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर CBSE की टर्म- 1 के लिए एक फर्जी 'सीबीएसई डेट शीट- 2022' तेजी से वायरल हो रही थी। जिसमें यह दावा किया गया था, कि 10वीं, 12वीं के लिए सीबीएसई टर्म- 1 की परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होंगी। बोर्ड के अधिकारी ने पुष्टि की थी, कि वह डेटशीट फर्जी है। बोर्ड ने जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर ऑरिजनल सीबीएसई परीक्षा तिथि पत्र 2022 पीडीएफ किया।