ICSE ने रद्द की 10वीं की परीक्षा, 12वीं के एग्जाम स्थगित, जानें नई तारीख

कोरोना वायरस की वजह से और इससे बढ़ते खतरे को देखते हुए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट...;

Update:2021-04-20 10:33 IST

एग्जाम (फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से और इससे बढ़ते खतरे को देखते हुए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस यानी कि CISCE ने कक्षा 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है।लेकिन कक्षा 12वीं की परीक्षाएं पिछले आदेश के हिसाब से ही होंगी। आपको बता दें 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी। बता दें कि पहले 10वीं के छात्रों की परीक्षा वैकल्पिक रखी गई थी।

खास बात ये कि ICSE की 10वीं की बोर्ड की परीक्षा 4 मई से शुरू होनी थी। इससे पहले ही ICSE बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा पोस्टपोन की जा चुकी हैं। बोर्ड ने कहा था कि स्थिति की समीक्षा के बाद ही 12वीं की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जून में परीक्षा की नई डेट्स का ऐलान किया जा सकता है।

आपको बता दें कि सीआईएससीई (CISCE) दो बोर्ड्स से मिलकर बना है। इसके तहत 10वीं की परीक्षा आईसीएसई (ICSE) बोर्ड के और 12वीं की आईएससी (ISC) बोर्ड के अंतर्गत होती है।

Tags:    

Similar News