ICSI CS 2024: CS EXCUTIVE और CS PROFESSIONAL के अंको का सत्यापन आज 26 अगस्त से होगा शुरू, इस लिंक से करें आवेदन
ICSI CS June 2024: ICSI ने आज ने सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन हेतु अधिसूचना जारी की है आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर है
Written By : Garima Shukla
Update:2024-08-26 12:14 IST
ICSI CS 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वारा कल 25 अगस्त 2024 को जून परीक्षा के लिए स CS executive और CS Professional रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी गयी थी। आज 26 अगस्त को अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन शुरू किये जाएंगे जो भी अभ्यर्थी इस प्रक्रिया को पूरी करने योग्य कैंडिडेट्स हैं वे अधिकृत वेबसाइट पर जाकर डॉक्यूमेंट का वैरिफिकेशन कर सकते हैं i
15 सितम्बर तक संचालित रहेगी प्रक्रिया
वैरिफिकेशन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2024 तक संचालित होगी। अंकों के सत्यापन कराने के लिए कैंडिडेट्स को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। अधिकृत सूचना के अनुसार कंपनी सचिव विनियम, 1982 के विनियमन के अनुसार कोई भी कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट का अनाउंसमेंट तारीख से 21 दिनों के भीतर CS परीक्षा हेतु किसी भी विषय में अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन कर सकता है।ICSI जून परिणाम 2024: ऐसे करें आवेदन
ICSI CS जून रिजल्ट में प्राप्त के अंकों के वैरिफिकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने के लिए इस प्रक्रिया को अपना सकते हैं, कैंडिडेट्स सर्वप्रथम ICSI की अधिकृत वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद एक नया होमपेज खुलेगा उसपर दिए गए स्मैश पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें और अकॉउंट के जरिये में लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर एक नया पेज दिखेगा। नए पेज पर परीक्षा के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और फिर सत्यापन, निरीक्षण और उत्तर पुस्तिकाओं की प्रमाणित प्रतियों पर क्लिक करें। सत्यापन के लिए मांगे गए आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।