Icsi cseet Registration: Cseet के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू, अधिकृत वेबसाइट से करें आवेदन

Icsi Cseet : icsi cseet के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

Update:2024-11-18 12:51 IST

ICSI CSEET: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) द्वारा CSEET नवंबर 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. सीएसईईटी परिणाम आईसीएसआई की अधिकृत वेबसाइट- icsi.edu. in पर जारी करा दिए गए हैं। जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम में उपस्थित हुए थे वे अपना रजिस्टर नंबर और पासवर्ड देकर cseet परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

9 और 11 नवंबर को हुई थी परीक्षा

Cseet एग्जाम वर्ष में चार बार, जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में रिमोट आधारित परीक्षा संचालित की जाती है. नवंबर सत्र की परीक्षा के लिए जो आयोजन हुआ था वो 9 और 11 नवंबर, 2024 को किया गया था। अभ्यर्थी परीक्षा एवं योग्यता स्थिति, प्रत्येक पेपर में प्राप्त अंक और कुल प्राप्त अंकों की जांच कर सकेंगे।

ICSI CA कोर्स के लिए दी गयी रियायत 

पहले ही CS फाउंडेशन, ICAI CA फाइनल कोर्स या ICMAI CMA फाइनल कोर्स की परीक्षा पास कर ली है, उन्हें CSEET परीक्षा में के लिए पूरी रियायत प्रदान की जाएगी.

स्कोरकार्ड वैलिडेशन 

CSSET एग्जाम का स्कोरकार्ड एक वर्ष के लिए वैलिड होता है। कैंडिडेट्स को समय-सीमा रहते हुए पंजीकरण करना अनिवार्य है , ऐसा न करने पर कैंडिडेट्स को फिर से परीक्षा देनी पड़ सकती है

रिजल्ट देखने के चरण 

ICSI CSEET रिजल्ट डाउनलोड करने के निम्नवत चरण हैं

Icsi cseet की परीक्षा अधिकृत वेबसाइट icsi.edu. पर विजिट करना होगा ।

कैंडिडेट्स को CS एक्सक्यूटिव प्रवेश परीक्षा (CSEET) परिणाम पर विजिट करें . कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नम्वर दर्ज करे.

कैंडिडेट्स को लाने होंगे इतने प्रतिशत अंक 

कैंडिडेट्स 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर अभ्यर्थियों को cseet 2024 सत्र की परीक्षा में सफल माना जाएगा. परिणाम संबंधी अधिक detail हेतु अधिकृत वेबसाइट पर जानकारी लें.

जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अधिकृत वेबसाइट से सूचना हासिल कर सकते हैं..यदि कोई और अन्य जानकारी चाहिए तो जारी हेल्पलाइन नम्बर से सूचना ले सकते हैं 



Tags:    

Similar News